Delhi News:  राजधानी में बेख़ौफ़ बदमाश द्वारा दिल्ली के अलग-अलग थाना इलाके से कई चाकूबाजी के मामले सामने आए हैं. जिनमें मामूली बात पर चाकू से हमला कर लोगों को घायल कर दिया गया. एक मामले में न्यू उस्मानपुर इलाके में पार्किंग विवाद में एक दंपत्ति ने मां-बेटे पर चाकू और सरिए से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. घायलों की पहचान, रवि जैन और उनकी मां पिरौजी जैन के रूप में हुई है. 


मां-बेटी पर दंपत्ति ने किया हमला
दरअसल रवि और दीपक एक ही बिल्डिंग में रहते हैं जहां दीपक ग्राउंड फ्लोर पर रहता है तो वहीं रवि सेकेंड फ्लोर पर अपनी मां के साथ रहते हैं. दोनों के बीच पार्किंग को लेकर विवाद चल रहा है. शुक्रवार को दोपहर के वक़्त रवि खाना लाने के लिए नीचे उतरा और पार्किंग से अपनी बाइक निकाल रहा था. इसी दौरान दीपक ने उनके साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी. जिस पर रवि ने दीपक पर जबरन पार्किंग पर कब्जा करने का आरोप लगाया. इसके बाद दीपक ने अपनी पत्नी से हथियार मांगा. उसकी पत्नी ने सरिया लाकर दिया और दीपक ने सरिए से रवि का सिर फोड़ दिया. शोर सुन कर रवि की मां भी नीचे आ गई, जिस पर दीपक की पत्नी ने उनपर चाकु से हमला कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल लेकर गई. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी गई है.


चचरे भाई ने मारा चाकू
वहीं एक अन्य मामले में, शहादरा के फर्श बाजार इलाके में एक भाई ने ही भाई पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया वो भी सिर्फ इसलिए कि उसने अपने चचेरे भाई को बुरी लड़कियों की संगत से दूर रहने के लिए समझाया था. मामला 17 मई की रात का है, जब अब्दुल अपने ममेरे भाई आदिल की शादी के कार्यक्रम में शामिल होने आया था. इस दौरान वो लघुशंका के लिए बाहर निकला तो उनके चचेरे भाई मेहराज ने उन्हें चाकू मार कर जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गया.


चचेरे भाई को सलाह देना पड़ा भारी
पुलिस को दिए बयान में अब्दुल ने बताया कि, उसने 15 मई को अपने चचेरे भाई मेहराज को गलत लड़कियों की संगत से दूर रहने की सलाह दी थी. जिस पर उसने गुस्से में आकर अपने काम से मतलब रखने और जान से मारने की धमकी भी दी थी. इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था. जिसके बाद उसने शादी वाले दिन उस पर चाकू से जनालेवा हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी मेहराज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुटी हुई है.


5 हजार रुपए के लिए मारा चाकू
वहीं ज्योति नगर इलाके में दो युवकों ने उधार के रुपयों को लेकर सरेराह एक युवक के सीने में चाकू मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल युवक की पहचान, मुकर्रम के रूप में हुई है. वो ज्योति नगर के कर्दमपुरी इलाके में अपने परिवार के साथ रहता हैं. घायल मुकर्रम के भाई अकरम ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके भाई को फहीम व बिट्टू ने 5 हजार रुपये उधार दिए थे, जिसे मुकर्रम ने लौटा दिया था. लेकिम फहीम और बिट्टू पैसे वापस मिलने की बात से इनकार कर रहे थे. इसी को लेकर उनके बीच झगड़ा चल रहा था. 


भीड़ देखकर मौके से फरार हुए आरोपी
बुधवार की देर शाम भी उन्होंने मुकर्रम को रोक कर उससे झगड़ा करने लगे और फिर मुकर्रम की पिटाई के बाद चाकू निकाल कर उसके सीने में मार दिया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि उनकी चीख से भीड़ को इकट्ठा होते देख दोनों आरोपी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. मुकर्रम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालात गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


यह भी पढ़ें: Delhi Politics: समय से आधा घंटे पहले अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव भी रहे साथ