Jahangirpuri Violence: दिल्ली के जहांगीर पुरी में एक बार फिर पत्थराव हुआ है. मंगलवार रात इलाके में कुछ युवकों ने जमकर पत्थरबाजी की है. घटना की जानकारी के बाद CCTV फुटेज खंगालने पर पता चला कि गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है. मंगलवार रात यह घटना जहांगीरपुरी के जे-ब्लॉक में हुई है. पत्थराव के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.
इस बाबत DCP नार्थ वेस्ट ऊषा रंगनानी ने बताया कि मंगलवार रात करीब 11 बजे पुलिस को पथराव की जानकारी मिली थी. इस मामले में जहांगीरपुरी के रहने वाले दो आरोपियों विशाल और वीरू को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि बाकी आरोपियों को भी जल्द पकड़ा जाएगा. तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस की टीमों को तैनात कर दिया गया है.
दरअसल दिल्ली के जहांगीर पुरी में हनुमान जयंती की शोभायात्रा के बाद एक बार पथराव हुआ है. अब जहांगीरपुरी मे क्राइम ब्रांच की टीम पर पत्थर फेंके गए हैं, जिसमें सतेंद्र खारी नाम का एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है. हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस की तैनाती कर दी गई है.
जहांगीरपुरी मामले में जांच के लिए पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम पर पत्थर फेंके गए. मिली जानकारी के अनुसार टीम वहां वीडियो में दिखने वाले संदिग्ध सोनू चिकना को अरेस्ट करने पहुंची थी तभी टीम पर पथराव होने लगा. सोनू को पकड़ने के लिए जैसे ही टीम गली में पहुंची वैसे ही तीसरी मंजिल से पथराव होने लगा.
यह भी पढ़ें: