दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा के बाद घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात हैं. हाल ही में दिल्ली के जहांगीरपुरी के C-ब्लॉक में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल पर जांच के लिए गई थी इस दौरान उन पर पथराव हुआ. इसके बाद पुलिस और RAF मौके पर तैनात कर दी गई है. इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.  


जहांगीरपुरी हिंसा पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि दोनो पक्षों के वायरल वीडियो सामने आए हैं. इन वीडियों में साफ दिख रहा है कि दोनों के हाथों में हथियार हैं, सभी पक्ष जो हिंसा में शामिल हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. फिलहाल गिरफ्तारी एक ही पक्ष से हुई है. इस हिंसा में 9 लोग घायल हुए जिनमें 8 पुलिस अधिकारी हैं और इस पूरे मामले में अब तक 23 लोग गिरफ्तार हुए हैं. सोशल मीडिया की वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है.


वहीं  पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान हम सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जनता अफवाहों पर ध्यान न दें. इसके लिए हम लोग अमन कमिटी के साथ मिलकर संवेदनशीन इलाकों में शांति रखने का प्रयास कर रहे हैं. किसी भी वर्ग, पंथ, समुदाय और धर्म के लोग अगर दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


Jahangirpuri Violence मामले में नया खुलासा, इलाके की इस जगह का दिल्ली दंगों से निकला ये कनेक्शन


बता दें कि दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले की जांच औपचारिक तौर पर क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. अब इस घटना की जांच एक डीसीपी की देखरेख में 5 एसीपी, 10 इंस्पेक्टरों की टीम करेगी. इस दौरान सभी को अलग-अलग काम सौंपा गया है और क्राइम ब्रांच की टीम 14 एंगल्स का ध्यान में रखते हुए जांच करेगी.


Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा में हिरासत में लिए गए आरोपियों की संख्या बढ़ी, कुल 21 गिरफ्तार, जानिए उनका आपराधिक रिकॉर्ड