Delhi NCR Weather Update: दिल्ली में तूफानी बारिश का अलर्ट, बिजली कड़कने के साथ चलेंगी तेज हवाएं, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Today Weather In Delhi: आईएमडी ने दिल्ली एनसीआर में तूफानी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले पांच दिनों तक भीषण गर्मी की भी उम्मीद बहुत कम है.
Delhi Weather Today: देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में रहने वालों के लिए इस बार मौसम मेहरबान है. कुछ दिन गर्मी पड़ती नहीं कि बारिश और तेज हवा की वजह से मौसम सुहाना हो जाता है. यह सिलसिला इस बार फरवरी-मार्च से ही जारी है. बारिश की वजह से अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD Alert) के अनुसार पालम वेधशाला ने हवा की गति 58 किमी प्रति घंटे दर्ज की. आईएमडी ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों में राजधानी में इसी तरह की स्थिति रहने की उम्मीद है.
भारत मौसम विभाग के मुताबिक 31 मई तक लू का अनुमान नहीं है. 26 मई को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक रहने की उम्मीद है. शुक्रवार को दिनभर बाद छाए रहने की उम्मीद है. कहीं-कहीं तेज बारिश होने की भी संभावना है. भारत मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले दो से तीन दिन में राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के क्षेत्रों सहित उत्तर-पश्चिम भारत में रुक-रुककर बारिश होने का पूर्वानुमान है.
31 मई तक लू चलने की कोई उम्मीद नहीं
इससे पहले सोमवार और मंगलवार को दिल्ली के कई हिस्सों में लू चली तथा कई मौसम केंद्रों ने अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया था. पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. दिन का न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री रहेगा जो सामान्य से चार डिग्री कम है. इसके अलावा, अगले पांच दिनों तक लू चलने की कोई उम्मीद नहीं है.
दिल्ली में बढ़ी बिजली की मांग
मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक लू के चलते मंगलवार को दिल्ली में बिजली की मांग बढ़कर 6,916 मेगावाट हो गई जो इस मौसम में अब तक सबसे अधिक है. उन्होंने कहा कि पिछली गर्मियों में शहर में बिजली की मांग 7,695 मेगावाट दर्ज की गई थी और इस साल यह 8,100 मेगावाट तक पहुंच सकती है.