Stray Dogs Terror: 6 माह में सफदरजंग में कुत्तों के काटने के 29000, RML में 18000 मामले आये सामने
Stray dog Bite Case: साल 2022 सितंबर से फरवरी 2023 तक सफदरजंग अस्पताल में कुल 1,125 बंदर काटने और 1,186 बिल्ली काटने के मामले दर्ज किए गए थे.
![Stray Dogs Terror: 6 माह में सफदरजंग में कुत्तों के काटने के 29000, RML में 18000 मामले आये सामने Stray Dogs Terror: 29000 cases of dog bites in Safdarjung, 18000 in RML in 6 months Stray Dogs Terror: 6 माह में सफदरजंग में कुत्तों के काटने के 29000, RML में 18000 मामले आये सामने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/15/7a0ed14ce2f6a952bacac552fdddbacf1678871783036645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stray Dogs Terror Case News: देश की राजधानी दिल्ली में अवारा कुत्तों के आतंक (Stray Dog Terror) के बीच चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं. पिछले छह महीनों के दौरान दिल्ली सरकार के दो प्रमुख अस्पतालों यानी सफदरजंग (Safdarjung Hospital) और राम मनोहर लोहिया (RML hospital) में क्रमशः 29,698 और 18,183 कुत्तों के काटने के मामले सामने आये हैं, जो बंदरो, बिल्लियों या अन्य अन्य जानवरों के काटने की संख्सा (Stray Dogs Terror Case) से काफी अधिक हैं.
दिल्ली सरकार के सबसे बड़े सफदरजंग अस्पताल के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरिंदर गोयल के मुताबिक पिछले छह महीनों में औसतन प्रति दिन जानवरों के काटने के 250 मामले सामने आए हैं. इनमें से ज्यादातर छोटे बच्चों और वयस्क पुरुषों के मामले शामिल हैं. स्ट्रे डॉग के हमलों का शिकार होने वालों में स्ट्रीट वेंडरों की संख्या भी काफी है. कुछ मामले पालतू कुत्तों के काटने के भी होते हैं, लेकिन अधिकांश मामले आवारा कुत्तों के काटने से जुड़े होते हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल में बंदर और बिल्ली के काटने वाले मरीजों की संख्या का भी रिकॉर्ड रखा जाता है.वहीं, साल 2022 सितंबर से फरवरी 2023 तक सफदरजंग अस्पताल में कुल 1,125 बंदर काटने और 1,186 बिल्ली काटने के मामले दर्ज किए गए थे. आरएमएल अस्पताल में इसी अवधि में कुल 536 बंदर काटने के मामले और 615 बिल्ली काटने के मामले दर्ज किए गए.
आवारा कुत्तों पर काबू पाने के लिए करें ये काम
पशु कल्याण के क्षेत्र में काम करने वाली Friendicoes SECA की उपाध्यक्ष गीता शेषमणि का कहना है कि आवारा कुत्ते सामाजिक बने रहने के लिए लोगों से खाने की अपेक्षा करते हैं. भूखे कुत्तों को खाना चुराने या लोगों पर गुर्राने के लिए मजबूर करते हैं. अगर आवारा कुत्तों को पास में रहने वाले खाना खिलाएं तो वो हमला नहीं करते हैं. सभी की कोशिश ये होनी चाहिए कि आवारा कुत्तों को भी खाना मिले. साथ ही नसबंदी और टीकाकरण कार्यक्रम पहले से प्रभावी बनाने की जरूरत है. ताकि आवारा कुत्तों के आतंक को नियंत्रित करना संभव हो सके. बता दें कि 12 मार्च को दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में दो अलग-अलग घटनाओं में दो भाई-बहनों को आवारा कुत्तों ने कथित तौर पर मार डाला था, जिससे देश की राजधानी दिल्ली में आवारा कुत्तों को कंट्रोल करने के तरीकों पर नए सिरे से बहस शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ें: Delhi: 'कोरोना नियंत्रण पर PM Modi का आप उड़ा रहे मजाक', केजरीवाल के बयान पर BJP नेता का पलटवारDelhi: 'कोरोना नियंत्रण पर PM Modi का आप उड़ा रहे मजाक', केजरीवाल के बयान पर BJP नेता का पलटवार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)