NCR News: ग्रेटर नोएडा में 5 जगहों पर ऐसे वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे,जो सभी आधुनिक सुविधा से लैस होंगे, इन वेंडिंग जोन में वैसे तो कई खासियत होगी, लेकिन लोगों को इसके जरिए फ्री वाईफाई की भी सुविधा मिलेगी,दरअसल ग्रेटर नोएडा शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर में वेंडिंग जोन बनाने का फैसला लिया.


जिसके जरिए रेहड़ी और पटरी को हटाया जा सके और शहर स्वच्छ के साथ आधुनिक भी बन सके, इसलिए अब इसपर काम भी शुरू हो गया है, इसकी शुरुआत के साथ ही 5 जगहों पर वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे, जिसमे क्योस्क के साथ पार्किंग की सुविधा दी जाएगी और जो सबसे महत्वपूर्ण होगा वो यह है की इस जोन में फ्री वाईफाई सुविधा भी दी जाएगी, इन वेंडिंग जोन को बनाने के लिए प्राधिकरण ने लगभग 19 करोड़ रुपए का बजट बनाया है.


कहां बनाए जाएंगे वेंडिंग जोन
दरअसल ग्रेटर नोएडा में वेंडिंग जोन बनाने का काम और इसकी प्रक्रिया पूर्व सीईओ ने की थी, पूर्व सीईओ नरेंद्र भूषण ने शुरुआत में 5 सेक्टरों में इसे बनाने का काम शुरू किया,  यह वेंडिंग जोन डेल्टा टू, बीटा टू, अल्फा टू, बीटा वन और 36 में बनेगा,जिसके बाद इन सेक्टरों में रोड पर लगने वाली पटरी लगना बंद हो जाएगी, जिससे से यह जगह खूबसूरत नजर आएंगी.


वेंडिंग जोन में क्या होगा खास
5 सेक्टरों में बनने वाले यह वेंडिंग जोन काफी खास होने, एक तो इससे शहर खूबसूरत दिखेगा, लोगों को रेहड़ी पटरी की जगह वेंडिंग जोन उपलब्ध करवाए जाएंगे, इसके अलावा यहां पार्किंग की सुविधा दी जाएगी, पार्किंग के साथ फ्री वाईफाई की भी सुविधा होगी, बैठने के लिए बेंच बनाए जाएंगे और बड़े मॉल या स्टोर की तरह म्यूजिक भी बजेगा जिससे वहां संगीतमय माहौल बना रहे.


वेंडिंग जोन बनेगी शहर की पहचान
फिलहाल इन 5 जगहों पर 208 से ज्यादा क्योस्क बनाए जाएंगे, प्राधिकरण ने इसके लिए डिजाइन बनवा लिया है, बता दे सबसे ज्यादा क्योस्क बीता 2 कर बनाया जाएगा,


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेंद्र सिंह ने इन वेंडिंग जोन के काम को ले कर बताया की वेंडिंग जोन बनाने का काम शुरू हो गया है, प्राधिकरण की कोशिश है की शहर में बनने वाले वेंडिंग जोन से ही शहर को पहचाना जाते,यह सुंदर और आकर्षक तौर पर बने और लोगों को सुविधाओं का लाभ मिले.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: दिल्ली में जल्द खुल सकतें है स्पेशल बार, वाइन और बियर की जाएंगी सर्व, लाइसेंस फीस भी होगी बेहद कम


Delhi Weather forecast: दिल्ली में जारी किया गया गर्मी का अलर्ट, तापमान पहुंचा 44 के पार