Delhi News: दिल्ली में पाबंदी के बावजूद पटाखे बेचने या फोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, DCP परविंदर सिंह ने दी चेतावनी
Delhi News: आउटर दिल्ली के डीसीपी परविंदर सिंह ने कई जगहों सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है. उन्होंने कहा कि पाबंदी के बावजूद पटाखे बेचने या फोड़ने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.
Delhi News: आउटर दिल्ली (Outer Delhi) के डीसीपी परविंदर सिंह (Parvinder Singh) ने दिल्ली में पटाखे बेचने और फोड़ने को लेकर सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि पाबंदी के बावजूद पटाखे बेचने या फोड़ने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की तरफ से कई भीड़भाड़ वाली जगहों पर पेट्रोलिंग की जाएगी.
दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पुलिस की ओर से ये प्रभावी कदम उठाए गए हैं. पुलिस उपायुक्त (बाहरी) परविंदर सिंह ने बताया कि पहली घटना में पुलिस ने पवन कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो पश्चिमी दिल्ली के मुंडका (Mundka) इलाके के त्रिनगर का निवासी है. उसके पास से 16.160 किलोग्राम अवैध पटाखा बरामद किया गया. दीवाली से पहले दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग जगह से दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 40 किलोग्राम से ज्यादा अवैध पटाखे बरामद किये. अधिकारियों ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी.
Delhi | Patrolling will be done at several crowded places. We will file cases against those who would sell or burst crackers despite the ban: DCP outer Delhi, Parvinder Singh on security arrangements during festive season pic.twitter.com/lD2Gbgz7ra
— ANI (@ANI) November 2, 2021
पुलिस ने जब्त किए अवैध पटाखे
रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात को पुलिस गश्त लगा रही थी और जब घेवरा मोड़ पर पहुंची तो स्कूटर से नांगलोई की ओर जा रहे एक व्यक्ति को पकड़ा जिसके पास प्लास्टिक का थैला था. प्लास्टिक के इस बैग से पटाखे बरामद करने का दावा पुलिस ने किया है. दूसरी घटना में सुल्तानपुरी (Sultanpuri) से 32 वर्षीय एक महिला के पास से 25.5 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किये गए. पुलिस ने कहा कि आरोपी का नाम रानी है और वह ब्लॉक पी-4 की निवासी है.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: अखिलेश यादव को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए सपा विधायक सुभाष पासी