Delhi News: आउटर दिल्ली (Outer Delhi) के डीसीपी परविंदर सिंह (Parvinder Singh) ने दिल्ली में पटाखे बेचने और फोड़ने को लेकर सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि पाबंदी के बावजूद पटाखे बेचने या फोड़ने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की तरफ से कई भीड़भाड़ वाली जगहों पर पेट्रोलिंग की जाएगी.


दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पुलिस की ओर से ये प्रभावी कदम उठाए गए हैं. पुलिस उपायुक्त (बाहरी) परविंदर सिंह ने बताया कि पहली घटना में पुलिस ने पवन कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो पश्चिमी दिल्ली के मुंडका (Mundka) इलाके के त्रिनगर का निवासी है. उसके पास से 16.160 किलोग्राम अवैध पटाखा बरामद किया गया. दीवाली से पहले दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग जगह से दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 40 किलोग्राम से ज्यादा अवैध पटाखे बरामद किये. अधिकारियों ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी. 






पुलिस ने जब्त किए अवैध पटाखे 


रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात को पुलिस गश्त लगा रही थी और जब घेवरा मोड़ पर पहुंची तो स्कूटर से नांगलोई की ओर जा रहे एक व्यक्ति को पकड़ा जिसके पास प्लास्टिक का थैला था. प्लास्टिक के इस बैग से पटाखे बरामद करने का दावा पुलिस ने किया है. दूसरी घटना में सुल्तानपुरी (Sultanpuri) से 32 वर्षीय एक महिला के पास से 25.5 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किये गए. पुलिस ने कहा कि आरोपी का नाम रानी है और वह ब्लॉक पी-4 की निवासी है.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: अखिलेश यादव को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए सपा विधायक सुभाष पासी


UP Election 2022: अखिलेश यादव ने किया विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान, सपा प्रवक्ता बोले- अभी तय नहीं