Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में सुरक्षा का सख्त पहरा, वाहनों की चेकिंग पर लगाए गए 300 जवान, 15 अगस्त तक...
India Independence Day 2023: दिल्ली पुलिस के मुताबिक 14 अगस्त की रात 10 बजे से दिल्ली की सीमा से भारी और मध्यम मालवाहक वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में स्वतंतत्रता दिवस की तैयारी अंतिम चरण में है. पीएम नरेंद्र मोदी 10वीं बार लाल किले पर तिरंगा पहराएंगे. इस मौके पर देश और दुनिया के सैकड़ों डिगनेटरीज वहां मौजूद होंगे. इस बात को ध्यान में रखते हुए अभी से दिल्ली में सुरक्षा का सख्त पहरा है. खासकर लाल किले की तरफ जाने वाले मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था इतनी सख्त है कि परिंदा भी पर न मार सके. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम के साथ ही पेट्रोलिंग और वाहनों की चेकिंग आज से ही तेज कर दी है. इसके अलावा, दिल्ली में ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए प्रमुख जंक्शनों पर 3,000 से अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।
स्वतंत्रता दिवस परेड के मद्देनजर लाल किले इलाके में सुरक्षा सख्त कर दिया गया है. लाल किले के पास जेएलएन मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और रिंग रोड के कुछ हिस्सों पर वाहनों की नियंत्रित आवाजाही होगी। दिल्ली में यातायात को नियंत्रित करने के लिए प्रमुख जंक्शनों और सीमा को लाल किले से जोड़ने वाली सड़कों पर 3,000 से अधिक यातायात पुलिस कर्मियों को तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं. सोमवार रात से 15 अगस्त तक नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली की ओर वाणिज्यिक और भारी वाहनों का प्रवेश पर रोक रहेगा. कमर्शियल व्हीकल्स को ट्रैफिक पुलिस नियंत्रित करेंगे और उन्हें वैकल्पिक मार्गों से आगे जाने को कहा जाएगा.
दिल्ली में कमर्शियल वाहनों के प्रवेश पर रोक
दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त एसएस यादव ने कहा, ''14 अगस्त की रात 10 बजे से दिल्ली की सीमा से भारी और मध्यम मालवाहक वाहनों (का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा और अगले दिन 15 अगस्त को कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ही प्रवेश शुरू होगा. ट्रैफिक पुलिस एसएस यादव ने कहा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लोगों और विभिन्न देशों के राजनयिकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. बता दें कि पीएम मोदी सुबह 7 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और ऐतिहासिक स्मारक की प्राचीर से राष्ट्र को हर साल की तरह इस बार भी संबोधित करेंगे.
यह भी पढ़ें: Delhi Riots: अदालत ने आरोपों को माना सही, पुलिस को दिया 4 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने का आदेश