(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NDLS पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था सख्त, यात्रियों की सुविधा का ऐसे रखा जा रहा ख्याल
Diwali Chhath Puja Special Train: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा पंडाल लगाया गया है. इस पंडाल में अपनी-अपनी ट्रेनों का इंतजार करने वाले सभी यात्री बैठ सकते हैं.
Indian Railway Special Train: दिवाली और छठ से पहले बड़ी संख्या में लोग अपने घर त्योहार में शामिल होने के लिए जाते है. ऐसे लोगों बिहार-यूपी जाने वाले लोगों की संख्या सबसे ज्यादा होती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मंडल रेल प्रशासन ने भी खास तैयारी की है. इस योजना के तहत रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिहाज से अलग से अस्थायी वेटिंग रूम बनाने, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और सभी तरह की जानकारी यात्रियों को मुहैया कराने के लिए विशेष कर्मचारियों की भी ड्यूटी भी लगाई है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा पंडाल लगाया गया है. इस पंडाल में अपनी-अपनी ट्रेनों का इंतजार करने वाले सभी यात्री बैठ सकते हैं. यात्रियों की संख्या त्योहारी सीजन में बढ़ जाती है. ऐसे में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए ये इंतजाम किए गए है.
रेलवे ने बनाए अतिरिक्त पूछताछ केंद्र
पंडाल के अंदर यात्रियों के लिए पंखे भी लगाए गए हैं. कई तरह की सुविधाएं भी मुहैया कराई गई हैं. यात्रियों सभी तरह की जानकारी मुहैया कराने के लिए बड़ी वाक्य पूछताछ केंद्र भी खोले गए हैं. सभी पूछताछ काउंटरों पर रेलवे के कर्मचारी बैठे हैं. ताकि लोग रेलवे स्टेशन के अंदर जाकर कहीं भटके ना. ट्रेन और यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी बाहर ही ले लें.
इसके लिए बड़े-बड़े होर्डिंग और बैनर भी लगाए गए हैं, जिसपर यात्रियों के लिए जरूरी निर्देश लिखे हैं. रिजर्व टिकट वालों के लिए अलग एंट्री गेट बनाया गया है. बाकी जनरल के लिए अलग. ताकि लोग बिना परेशानी के अंदर जा सकें. रेलवे कर्मचारी और रेलवे पुलिस फोर्स के जवान लगातार स्टेशन के अंदर और बाहर तैनात हैं. ताकि किसी भी तरह के मिस मैनेजमेंट को कंट्रोल किया जा सके.
बड़ी संख्या में वक्त से पहले पहुंचे यात्री
ट्रेन के इंतजार में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर बैठे कई लोगों ने बताया कि वह भीड़ को देखते हुए वक्त से पहले ही स्टेशन पहुंच गए हैं. छठ को लेकर बड़ी संख्या में पूर्वांचल की तरफ यात्रा करने वाले लोगों ने बताया कि परिवार के साथ यात्रा करना था, इसलिए कई महीने पहले ही टिकट करा चुके थे. कई लोग ऐसे भी थे जिनको टिकट नहीं मिल पाया, तो वह स्टेशन पहुंचकर जनरल बोगी से यात्रा करेंगे.
दिल्ली के जामिया नगर में पुलिस ने रोकी तेज आवाज वाली बुलेट, बाप-बेटे ने कर दी SHO की पिटाई