गर्मी शुरू होते ही एक्शन में दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा, बंद किए जाएंगे अवैध कनेक्शन
Delhi Water Supply: गर्मियों में पानी की किल्लत से निपटने के लिए दिल्ली जल बोर्ड साप्ताहिक समीक्षा बैठकें करेगा. बैठकों में पानी की आपूर्ति, सीवेज व्यवस्था और निगरानी प्रणाली की समीक्षा होगी.

Delhi Water Supply News: गर्मियों में दिल्ली में पानी की किल्लत ना हो, इसके लिए जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने 'समर एक्शन प्लान' के तहत साप्ताहिक समीक्षा बैठकों की शुरुआत की है. अब हर हफ्ते दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के अधिकारी जल सप्लाई, सीवर व्यवस्था और मॉनिटरिंग सिस्टम को लेकर रिपोर्ट देंगे. मंत्री ने साफ कहा कि दिल्ली में पानी की सप्लाई को पारदर्शी और दुरुस्त बनाना उनकी प्राथमिकता है.
आज की समीक्षा बैठक में पिछले हफ्ते किए गए कार्यों की समीक्षा हुई और अगले सप्ताह के लिए कार्ययोजना तैयार की गई. बैठक में अवैध जल कनेक्शनों पर रोक लगाने और लोगों को सस्ती दरों पर वैध कनेक्शन देने पर जोर दिया गया.
जल कनेक्शन की दरों की होगी समीक्षा- प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा ने कहा, “अभी जल कनेक्शन की दरें बहुत अधिक हैं, जिससे लोग अवैध कनेक्शन लेने को मजबूर होते हैं. हम जल्द ही इन दरों की समीक्षा करेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कानूनी रूप से जल कनेक्शन ले सकें. इसके बाद, अवैध रूप से पानी इस्तेमाल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.”
GPS सिस्टम से लैस होंगे पानी के टैंकर्स- मंत्री
जल सप्लाई की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मंत्री ने बड़ा ऐलान किया. अब दिल्ली के पानी के टैंकरों को GPS सिस्टम से लैस किया जाएगा, ताकि उनकी आवाजाही और जल वितरण की सही निगरानी हो सके.
प्रवेश वर्मा ने कहा, “फिलहाल टैंकरों का कोई सटीक रिकॉर्ड नहीं है कि वे कहां जा रहे हैं और कितना पानी बांट रहे हैं. अब सभी टैंकर GPS से जुड़ेंगे और जल वितरण स्थलों की सूची बनाई जाएगी, जिससे पानी की चोरी और गड़बड़ियों पर रोक लगेगी.” उन्होंने कहा कि इसके अलावा, गर्मी में बढ़ती मांग को देखते हुए टैंकरों की संख्या और उनकी ट्रिप को प्रतिदिन नोट किया जाएगा, ताकि हर इलाके में पर्याप्त पानी पहुंच सके.
पानी को बचाने के लिए हर संभव प्रयास
प्रवेश वर्मा ने अधिकारियों को अंडरग्राउंड जलाशयों (UGRs) से होने वाले जल प्रवाह की कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए हैं. इसका मकसद पानी के नुकसान को रोकना और जल आपूर्ति का सटीक आंकलन करना है.
उन्होंने कहा, “पानी एक कीमती संसाधन है और हमें इसे बचाने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा. अगर हम जल सप्लाई पर सही निगरानी रखेंगे तो हर घर तक पर्याप्त पानी पहुंच सकेगा और बर्बादी भी रुकेगी.”
'हर नागरिक बिना रुकावट पानी मिले'
प्रवेश वर्मा ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार जनता के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है. समर एक्शन प्लान के तहत साप्ताहिक बैठकों के जरिए हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि दिल्ली के हर नागरिक को बिना किसी रुकावट के पानी मिले.”
सरकार ने भरोसा दिलाया है कि जल वितरण और सीवर प्रबंधन को और बेहतर बनाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे और आने वाले हफ्तों में इसका असर दिखने लगेगा. जल मंत्री ने अधिकारियों को जल वितरण की विशेष निगरानी प्रणाली विकसित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी समस्या का तुरंत समाधान हो सके.
गर्मियों में जल संकट दिल्ली की बड़ी समस्या
गर्मियों में अक्सर दिल्ली में पानी की भारी किल्लत होती है. कई इलाकों में जल संकट इतना बढ़ जाता है कि लोगों को पानी के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता है. अवैध कनेक्शनों और लीकेज की वजह से हर साल हजारों लीटर पानी बर्बाद हो जाता है.
अब दिल्ली सरकार ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए हर सप्ताह समीक्षा बैठकें करने, पानी के टैंकरों की निगरानी करने और अवैध जल कनेक्शनों पर कार्रवाई करने का फैसला किया है. इससे पानी की चोरी रुकेगी और जरूरतमंद लोगों तक सही मात्रा में पानी पहुंचेगा.
समर एक्शन प्लान- सरकार की पहल
सरकार का “समर एक्शन प्लान” इस दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि दिल्ली के हर नागरिक को साफ और पर्याप्त पानी मिल सके. अब हर सप्ताह होने वाली समीक्षा बैठकों के जरिए समस्याओं का तुरंत समाधान होगा और जल वितरण व्यवस्था को और मजबूत बनाया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
