Earthquake in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार (3 नवंबर) की रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसका केंद्र नेपाल था, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई. नेपाल में इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर मापी गई. 11 बजकर 32 मिनट पर नेपाल में भूकंप आया. इसका असर दिल्ली-एनसीर, यूपी, उत्तराखंड और बिहार तक महसूस किया गया. शुक्रवार की रात को ऐसे समय में भूकंप आया जब लोग अपने घरों में शो रहे थे. वहीं कुछ लोग दफ्तर में काम कर रहे थे. दिल्ली में तेज झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए.


नोएडा के एक युवक ने बताया कि वो टीवी देख रहे थे. अचानक चक्कर सा आया. दीवार में हल्की सी पपड़ी झड़ी. टीवी पर भूकंप की सूचना मिली, जिसके बाद घर से बाहर निकल गए. तुषार नाम के युवक ने बताया, "जब मैं बाहर निकला तो देखा बहुत सारे लोग बाहर निकले हुए थे. डर वाला माहौल हो गया था. ये बहुत ज्यादा तेज था."



बिहार के जिलों में भी महसूस हुए झटके


भूकंप के झटके बिहार के कुछ जिलों में भी मसहूस किए गए. पटना के एक निवासी का कहना है, "मैं बिस्तर पर लेटा हुआ था और कंपन होने लगा और मैंने देखा कि छत का पंखा भी हिल रहा था इसलिए मैं अपने घर से बाहर आ गया."


यूपी और उत्तराखंड में भी हिली धरती


यूपी के बुलंदशहर, कानपुर, आजमगढ़, मुरादाबाद और जौनपुर में भूकंप के झटके देर रात लोगों ने महसूस किए. दहशत में लोग घरों से बाहर निकल गए. उत्तराखंड में लोगों ने तेज झटके महसूस किए. 


इससे पहले 15 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. ये भूकंप दोपहर को आया था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई थी. 15 अक्टूबर को आए भूकंप का केंद्र फरीदाबाद में था जो राजधानी दिल्ली के बॉर्डर से सटा हुआ है.


Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के बीच LG ने की पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के साथ बैठक, गाइडलाइन जारी