Delhi: संगम विहार में स्कूल के क्लास मॉनिटर पर चाकू से हमला, इस बात से नाराज था आरोपी छात्र
Delhi Student Stabbing News: पीड़ित छात्र ने बताया कि उसे अध्यापक ने मॉनिटर बनाया था. कक्षा में एक छात्र कुछ ज्यादा ही शोर कर रहा था, इसलिए उसने उसका नाम शरारती बच्चे के तौर पर लिख दिया था.
Sangam Vihar News: दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) के संगम विहार स्थित एक सरकारी स्कूल में कुछ बच्चों ने क्लास के ही एक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया. बच्चों ने इसलिए हमला किया क्योंकि पीड़ित छात्र क्लास का मॉनिटर है और उसने अध्यापक के निर्देश पर उपद्रवी छात्रों के नाम कक्षा में लगे ब्लैकबोर्ड पर लिखे थे. इसी बात से एक छात्र नाराज हो गया, क्योंकि कक्षा के मॉनिटर ने उसका भी नाम ब्लैकबोर्ड पर लिखे उपद्रवी बच्चों के नाम के साथ लिख दिया था. इससे नाराज छात्र ने गुरुवार को पीड़ित छात्र को स्कूल के बाहर रोका और अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसपर चाकू से हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया, फिर सभी मौके से फरार हो गए.
इसके बाद पीड़ित छात्र को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. परिजनों ने इसकी शिकायत तिगड़ी थाने की पुलिस को दी है. डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि गुरुवार को तिगड़ी थाने की पुलिस को एक स्कूल छात्र पर उसके ही सहपाठियों की ओर से चाकू घोंप कर घायल करने की सूचना मिली थी, जिसमें घायल 10वीं के छात्र को अस्पताल ले जाये जाने की जानकारी दी गई थी. इसकी सूचना पर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, जहां उन्हें घायल छात्र के पीठ और कंधे पर हमला किए जाने का पता चला.
आरोपी छात्र को शिक्षक से मिलना था दंड
पुलिस को दिए बयान में पीड़ित छात्र ने बताया कि गुरुवार को उसे कक्षा अध्यापक ने मॉनिटर बनाया था. उस दिन कक्षा में एक छात्र कुछ ज्यादा ही शोर कर रहा था, इसलिए उसने उसका नाम शरारती बच्चे के तौर पर ब्लैकबोर्ड पर लिख दिया था. ऐसे में उसे अब इसके लिए शिक्षक की ओर से दंड मिलना था. इससे आरोपित छात्र नाराज हो गया और स्कूल समाप्त होने के बाद उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे बाहर रोका और हमला कर दिया. इससे उसे गंभीर जख्म आए हैं. पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर दो आरोपियों को पकड़ा है. पकड़े गए आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं और वे तिगड़ी के जेजे कॉलोनी के रहने वाले हैं. इस मामले में पुलिस उनसे पूछताछ कर आगे की छानबीन कर रही है.
पहले भी छात्रों के बीच हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
हाल में ऐसी कई घटनाएं देखने को मिली हैं, जिनमें कई किशोर उग्रता में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. इससे पहले, 28 अप्रैल को मोलड़बंद में दो छात्रों ने 12 साल छात्र की हत्या कर दी वो भी सिर्फ इसलिए कि उसने कक्षा में धूम्रपान करने पर शिक्षक से उसकी शिकायत कर दी थी. इसे लेकर उनके बीच विवाद हुआ और फिर उस वजह से उसकी हत्या कर दी गई. वहीं 20 अप्रैल को कालकाजी इलाके में छात्रों के दो गुटों में हुए हाथापाई और चाकूबाजी में एक छात्र घायल हो गया था।, जबकि 30 जनवरी को कालकाजी इलाके में ही छात्रों के दो गुटों में मारपीट हुई, जिसमें भी एक छात्र की हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें- Delhi: CM केजरीवाल के खिलाफ BJP चलाएगी 'झूठा कहीं का' अभियान, वीरेंद्र सचदेवा बोले- 'अब जनता...'