Student Protest In Delhi: दिल्ली में पुलिस के साथ झड़प, दो जवान घायल, हिरासत में लिए गए कई छात्र
Student Protest News: कुछ छात्र संगठनों ने पुलिस पर प्रदर्शन में शामिल छात्रों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए हिरासत में लिए गए छात्रों को किसी अज्ञात स्थान पर ले जाने का दावा किया.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी में मानवाधिकार दिवस मनाने के लिए विरोध स्थल जंतर-मंतर की ओर जा रहे कई संस्थानों के छात्रों को दिल्ली पुलिस ने रोक दिया. इसके बात को लेकर छात्र नाराज हो गए. पुलिस के साथ इस मसले पर बहस बढ़ने के बाद छात्र और पुलिस के बीच झड़प हुई. इस घटना में दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है. वहीं, पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में लिया.
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक झड़प के दौरान दो पुलिसकर्मियों के सिर में चोट लगी है. कुछ छात्र संगठनों ने पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए दावा किया कि हिरासत में लिए गए छात्रों को किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया. आरोप यह है कि पुलिस ने हिरासत में लिए गए छात्रा उत्पीड़ित किया है. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इस दावे का खंडन किया था.
प्रोटेस्टर्स का दावा- एक छात्र लापता
यह भी दावा किया गया कि जंतर-मंतर की ओर जा रहे छात्रों में से एक लापता है. दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों का एक समूह विजय चौक पर आया. धारा 144 का उल्लंघन होने के कारण छात्रों को तितर-बितर होने के लिए कहा गया, लेकिन वह इस बात पर आक्रामक हो गए, जिस वजह से उन्हें हिरासत में लिया गया.
पुलिस ने छात्रों के आरोप को बताया निराधार
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि इस दौरान दो पुलिसकर्मियों को सिर में चोट लगी और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है. लापता व्यक्ति के संबंध में लगाए गए आरोप गलत हैं, क्योंकि संबंधित व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मामले में लोकल थाना पुलिस नियमानुसार कार्यवाही कर रही है. बता दें कि प्रदर्शन में शांमिल कई संस्थाओं के छात्र मानवाधिकारों के उल्लंघन के विरोध में जंतर-मंतर जाना चाह रहे थे. दिल्ली पुलिसने उन्हें जंतर मंतर पहुंचने से पहले ही रोक दिया.