Delhi Crime News: दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल फर्रुखनगर थाना क्षेतर् के गुरु

  द्रोणाचार्य स्कूल भांगरौला के संचालक को दसवीं में फेल हुए छात्र ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी है. दरअसल, आरोपी छात्र तीन साल पहले इस स्कूल में दसवीं में पढ़ता था पर यहां वह फेल हो गया था. इस कारण प्रबंधन के लोगों का व्यवहार उसके साथ ठीक नहीं था, जिसके बाद संचालक को सबक सिखाने के लिए वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी पूर्व छात्र को सेक्टर 31 में गिरफ्तार कर लिया है.


जानें पूरा मामला
घटना की जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम प्रीत पाल ने कहा कि आरोपी 2019 में उसी स्कूल से 10वीं कक्षा में फेल हो गया था. “उन्होंने दावा किया कि स्कूल निदेशक ने उन्हें कक्षा 10 की परीक्षा पास करने में मदद करने का आश्वासन दिया था, लेकिन बाद में मदद की पेशकश नहीं की. इस बात को लेकर उसकी उससे दुश्मनी हो गई और उसने धमकी देने की योजना बनाई. उसने वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल किया और स्कूल संचालक को फोन कर अपहरण की धमकी दी.  उन्होंने कहा कि उन्होंने इंटरनेट पर पढ़ा था कि एक वर्चुअल नंबर का पता नहीं लगाया जा सकता है, पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी का किसी गिरोह से कोई संबंध नहीं है.


पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
वहीं पुलिस में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि शुक्रवार की शाम 7.39 बजे उसे एक अनजान नंबर से फोन आया.  कॉल करने वाले ने कहा कि वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य है और वह सोमवार को मेरा अपहरण कर लेगा. जब मैंने उनसे इसका कारण पूछा तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. मैंने उनसे दोबारा संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ था. पुलिस ने कहा कि फर्रुखनगर पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.


यह भी पढ़ें:


Delhi Crime News: प्रेमिका को चाकू घोंपने के बाद तेजाप पी गया शख्स, जानें- क्या है पूरा मामला


Delhi News: सीएम केजरीवाल के दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी MoU पर बीजेपी का पलटवार, आदेश गुप्ता बोले- एक ईंट तक लगी?