Delhi News: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अब अपना जन्मदिन स्कूल में ही मना सकेंगे. दरअसल दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने एक सर्कुलर जारी किया है जिसके अंतर्गत दिल्ली के सरकारी स्कूलों में हैप्पीनेस करिकुलम के तहत स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का जन्मदिन मनाया जाएगा. यानी अपने जन्मदिन पर बच्चे स्कूल में ही अपने दोस्तों और अध्यापकों के बीच केक काट सकेंगे, इससे इन बच्चों को एक बेहतर अनुभव होगा.


आठवीं कक्षा तक के छात्रों का मनाया जाएगा जन्मदिन
छात्रों को मोटिवेट करने और एक सकारात्मक वातावरण बनाए रखने को लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया है. हैप्पीनेस करिकुलम के तहत दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा तक के छात्रों का स्कूल में जन्मदिन मनाया जाएगा. गौरतलब है कि हैप्पीनेस करिकुलम के तहत दिल्ली सरकार के स्कूलों में छात्रों को अलग-अलग एक्टिविटीज कराई जाती हैं जिसने छात्र पढ़ाई को लेकर बोझ न महसूस करें और हमेशा तनाव मुक्त रहें. इब इसी हैप्पीनेस करिकुलम के तहत आठवीं कक्षा तक के छात्रों का स्कूल में ही जन्मदिन मनाया जाएगा.  


छात्रों को बेहतर अनुभव कराना हमारा उद्देश्य
शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में बताया गया है कि हैप्पीनेस करिकुलम यूनेस्को के मौलिक सिद्धांतों पर आधारित है जिसमें की बच्चों को सीखने और शिक्षकों को सिखाने के लिए एक नई प्रक्रिया के तहत उन्हें गाइड किया जाता है, इसी कड़ी में दिल्ली सरकार के स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का स्कूलों में जन्मदिन मनाया जाएगा जिससे कि छात्र एक नया अनुभव करेंगे, उन्हें खुशी का अनुभव होगा. छात्र इस तरीके से अपनी खुशी बेहतर तरीके से जाहिर कर सकेंगे


क्या है दिल्लीसरकार का हैप्पीनेस करिकुलम कार्यक्रम
सर्कुलर में बताया गया है कि हैप्पीनेस करिकुलम के तहत दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों का स्कूल में जन्मदिन मनाया जाएगा. बता दें कि हैप्पीनेस करिकुलम दिल्ली सरकार द्वारा साल 2018 में शुरू किया गया था, जिसमें की पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए एक हैप्पीनेस क्लास ली जाती है जिसमें कि छात्रों को खुश रहना, मोटिवेट रहना और सकारात्मक चीजों के बारे में बताया जाता है. ये क्लास 35 मिनट की होती है.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: बंगला साहिब गुरुद्वारे में होगा 'दिल का इलाज', दिल्ली के नामी कॉर्डियोलॉजिस्ट फ्री में देंगे सेवाएं


AIIMS New Delhi: एम्स ओपीडी में काम करने वालों के लिए जरूरी खबर, 16 अक्टूबर से नहीं कर पाएंगे यह काम