एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Noida-Ghaziabad School: नोएडा-गाजियाबाद के स्कूलों में कोरोना के नए केस मिलने से अभिभावकों में चिंता, ऑनलाइन मोड में होगी पढ़ाई
Noida-Ghaziabad News: नोएडा-गाजियाबाद में स्कूल खुलते ही बच्चों को कोरोना ने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. छात्र ही नहीं बल्कि नोएडा के एक स्कूल में तो 3 टीचर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
Corona Cases in Noida-Ghaziabad School: देश भर में लगभग 2 साल पहले कोरोना (Coronavirus) के मामले सामने आने के बाद लॉकडाउन लगा दिया गया था और बच्चों के स्कूल जाने पर भी रोक लग गई थी. लेकिन अब जाकर स्थिति थोड़ी ठीक हुई तो स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया. ऐसे में पेरेंट्स और बच्चों को उम्मीद थी कि स्कूल ठीक ढंग से चलेंगे. हालांकि ऐसा होता नहीं देख रहा है. दिल्ली (Delhi) से सटे एनसीआर (NCR) के क्षेत्रों में स्कूल खुलते ही बच्चों को कोरोना ने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. सिर्फ स्टूडेंट ही नहीं बल्कि नोएडा के एक स्कूल में तो 3 टीचर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
ऐसे में एनसीआर में छात्रों के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से धीरे-धीरे स्कूलों को फिर से बंद ही किया जा रहा है और पढ़ाई वापस से ऑनलाइन मोड के जरिए ही शुरू हो गई है. अगर बात गाजियाबाद कि करें तो यहां अब तक 9 स्कूल के स्टूडेंट कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. वहीं वसुंधरा के जयपुरिया स्कूल में आज एक दसवीं का स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद स्कूल मैनेजमेंट ने अगले आदेश तक स्कूल बंद कर दिया है और अब बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन मोड के जरिए होगी.
सेंट फ्रांसिस स्कूल भी इतने दिनों के लिए हुआ बंद
स्कूल मैनेजमेंट के मुताबिक सोमवार तक अगर सब ठीक रहता है तो स्कूल खोल दिया जाएगा, सिर्फ जयपुरिया स्कूल ही नहीं बल्कि 11 अप्रैल को इंदिरापुरम के सेंट फ्रांसिस में भी दो स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए थें, जिससे स्कूल को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया था. गाजियाबाद में और भी ऐसे निजी स्कूल हैं, जहां बच्चों के पॉजिटिव होने के बाद फिर से ऑनलाइन क्लासेज शुरू कर दी गई हैं. स्कूलों बच्चों के कोरोना पॉजिटिव होने से पेरेंट्स को चिंता सताने लगी है.
बच्चों का किया जा रहा वैक्सीनेशन
वहीं गाजियाबाद के सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधार ने बताया कि अब तक जिले में 9 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और बाकी बच्चों के साथ-साथ उनके परिवारों की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि जितने भी बच्चे पॉजिटिव आए हैं, उन स्कूलों का सेनिटाइजेशन किया जाएगा. गाजियाबाद में सभी स्कूलों में जिन बच्चों की उम्र 12 साल से ज्यादा हैं, उनको वैक्सीन लगाया जा रहा है और बच्चों की जांच की जा रही है.
नोएडा में बढ़ी चिंता
दिल्ली से सटे नोएडा में भी स्कूली बच्चों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. पहले नोएडा सेक्टर-40 के खैतान पब्लिक स्कूल में 13 बच्चे और 3 टीचर कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद स्कूल को बंद करके ऑनलाइन क्लास शुरू कर दिया गया. इसके साथ नोएडा के डीपीएस स्कूल में भी 8 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में स्कूल को बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement