Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए अहम खबर है. दरअसल नए सत्र (New Session) में डीयू (DU) में पढ़ना महंगा होने जा रहा है. डीयू ने सभी कॉलेजों में अबतक ली जा रही डेवलपमेंट फीस में बढ़ोतरी की जाने वाली है. अब डीयू में 600 रुपये के बजाय 900 रुपये फीस लेने की तैयारी की जा रही है. एक मई से साइंस इंस्ट्रूमेंटल सेंटर के सैंपल जांच के लिए छात्रों से पैसा लिया भी जा रहा है.


डीयू के अलावा इन कॉलेजों की भी बढ़ी फीस


उधर दूसरी तरफ विश्वविद्यालय प्रबंधन की तरफ से सभी संबद्ध संस्थानों से बढ़ी हुई डेवलेपमेंट फीस की मांग की गई है. सिर्फ डीयू के कॉलेज ही नहीं बल्कि स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (School of Open Learning) के लिए भी शुल्क वृद्धि की जाने वाली है. मौजूदा आंकड़ों की बात करें तो डीयू और उससे संबद्ध कॉलेजों में 6 लाख से ज्यादा छात्र पढ़ाई कर रहे हैं.


Soil Health Card Scheme: सरकार का ये कार्ड दोगुनी करेगा किसानों की आमदनी, जानिए इससे जुड़ी सभी जानकारी


छात्रों ने किया फैसले का विरोध


उधर यूनिवर्सिटी के फीस बढ़ाने के फैसले का छात्रों ने विरोध करना भी होना शुरू हो गया है. इसके लिए करीब 250 छात्रों के समूह ने डीयू कुलपति को ज्ञापन सौंपकर फैसला वापस लेने की मांग की गई है. वहीं दूसरी तरफ कॉलेज प्रबंधनों का कहना है कि पिछले 2 साल में करीब 25 फीसदी सीटों की बढ़ोतरी हुई है लेकिन कोई भी संसाधन नहीं बढ़ाए गए हैं. ऐसे में कॉलेज प्रबंधन को आर्थिक मोर्च पर मजबूत होने के लिए ये फैसला जरूरी है.


Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो होगी और हाईटेक, फेज चार के तीनों कॉरिडोर पर बिना चालक दौड़ेगी मेट्रो