Delhi Stuntmen News: देश की राजधानी दिल्ली में आजकल स्टंटबाजी का वीडियो बनाने का ट्रेंड युवाओं के सिर चढ़ कर बोल रहा है. यही वजह है कि एक के बाद एक कर के कभी गाड़ी से तो कभी बाइक से स्टंटबाजी का वीडियो सामने लगातार आ रहे हैं. हालांकि, दिल्ली पुलिस भी लगातार ऐसे स्टंट वीडियो क्रिएटरों पर पैनी निगाह बनाए हुए है. दिल्ली पुलिस ऐसे स्टंटबाजों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. बावजूद इसके दिल्ली में वीडियो बनाने का सिलसिला थम नहीं रहा है.
स्टंटबाजी का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. राजौरी गार्डन थाना के सुभाष नगर इलाके से. एक युवक ने बीच सड़क पर केटीएम बाइक से खतरनाक स्टंट करते हुए अपना वीडियो बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. ताकि उसे ढेरों लाईक्स और व्यूज मिल सके. सोशल मीडिया पर उसकी लोकप्रियता बढ़े.
खास बात यह है कि युवक ने इस वीडियो को सुभाष नगर चौकी से अपनी बाइक निकालने के दौरान शुरू की. उसके बाद स्टंटबाज ने व्यस्त सड़क पर बाइक के अगले पहिये को उठाकर तेज रफ्तार में राजौरी गार्डन इलाके के नजफगढ रोड पर MKW हॉस्पिटल के सामने खतरनाक तरीके से चलाया. फिर इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया.
पुलिस ने ऐसे की युवक की पहचान
डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि इस वीडियो के सामने आने के बाद, पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए राजौरी गार्डन थाना में मामला दर्ज किया और राजौरी गार्डन के एसएचओ सुमन कुमार की देखरेख और सुभाष नगर चौकी के इंचार्ज एसआई धनंजय गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर युवक की पकड़ के लिए लगाया. जांच के दौरान पुलिस ने स्टंट में इस्तेमाल किये गए केटीएम बाइक के नम्बर से बाइक सवार का पता लगाया, जिसकी पहचान, हरि नगर के रहने वाले कृष्णा गौतम (20) के रूप में हुई. जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस ने उसे दबोच लिया और उसके कब्जे से केटीएम बाइक को भी बरामद कर जब्त कर लिया.
पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने युवाओं को सलाह दी है कि इस तरह से खतरनाक ढंग से बाइक चलाना न केवल गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को दर्शाता है, बल्कि इससे लोगों की जान पर भी बन आती है, जिससे हादसे के शिकार के परिजनों को भी असहनीय पीड़ा को झेलने के लिए मजबूर होना पड़ता है.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर द्वारा राजधानी दिल्ली में सड़क नियम का उल्लंघन और पब्लिक प्लेस में लोगों को परेशान करते वायरल वीडियो पर पुलिस टीम से विशेष नजर रखने को कहा है. राजधानी दिल्ली के हर जिले के DCP अपने कार्यक्षेत्र इलाके में इन स्टंटबाजों पर पैनी नजर बना शिकंजा कसती नजर आ रही है. अब तक कि बड़ी कार्रवाई के दौरान 33 हजार, 12 हजार के बड़े भाड़ी भड़कम चालान थमाने के साथ गाड़ियां भी जब्त कर चुकी है.
Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज आएगा कोर्ट का फैसला, क्या मिलेगी बेल?