Delhi News: देश की राजधारी दिल्ली शान लाल किला, जंतर-मंतर, इंडिया गेट, अक्षरधाम के अलावा कई ऐसे भी जगह हैं जिसको देखने के लिए दूरदराज से लोग ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी आते हैं.   इन्हीं इलाकों से कई ऐसी तस्वीरें भी निकल कर आती हैं जो देश के हर जिम्मेदार नागरिक को शर्मिंदा कर देती हैं. जी हां, मैं बात कर रहा हूं, कनॉट प्लेस यानी राजीव चौक की, जिसे दिल्ली का दिल भी कहा जाता है. इसकी खूबसूरती देखने के लिए केवल राजधानी से नहीं बल्कि दूर-दराज से लोग बड़े उत्साह के साथ पहुंचते हैं, लेकिन इस क्षेत्र की कुछ ऐसी भी तस्वीर है जिसमें  लोगों की लापरवाही की वजह से गंदगी और कूड़े का अंबार खुले में देखा जा सकता है. ये हाल उस समय है जब देश की केंद्र सरकार और राज्य सरकारें भी भारतीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं के साथ-साथ स्वच्छता अभियान को खास तौर पर बढ़ावा देने में जुटी हैं. 


खाकर कूड़ा फेंकने में कोई परहेज नहीं 


दिल्ली के सबसे चर्चित राजीव चौक के प्लेटफार्म नंबर 6 के पास पालिका बाजार स्थित है यहां लगभग पूरे दिन लोगों की चहल कदमी देखी जाती है और शाम के बाद भीड़ और भी ज्यादा बढ़ जाती है. इस दौरान बैठने वाले जगहों पर खुले में फेंके गए खाने-पीने के सामान और कूड़े ना केवल गंदगी को बढ़ा रहे हैं बल्कि इस इलाके की चकाचौंध को भी धूमिल कर रहे हैं. राजीव चौक के प्लेटफार्म नंबर 6 से गुजरने वाले राहगीर विकी कुमार ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बताया कि यहां शाम को लोगों की भारी भीड़ देखी जाती है लेकिन खुले में फेंके जाने वाले खाने पीने की चीजें, उनकी लापरवाही व गैर जिम्मेदारी को भी दर्शाता है. यह नजारा सभी को शर्मसार करने वाला है. 


दिल्ली का दिल है राजीव चौक


राजीव चौक दिल्ली का सबसे प्रमुख केंद्र माना जाता है. ब्लू और येलो दोनों लाइन के लिए यहां से मेट्रो गुजरती हैं. यहां नौकरी, व्यवसाय व हर क्षेत्र से जुड़े लोगों की भारी भीड़ देखी जाती है. पालिका बाजार के साथ-साथ सफेद खम्बों और इमारतों से घिरे कनॉट प्लेस पर पूरे दिन लोगों का आवागमन रहता है.  यहां की रौनक लोगों को इतनी पसंद आती है कि इसे देखने के लिए और यहां समय व्यतीत करने के लिए लोग यहां जरूर आना चाहते हैं. 


ये भी पढ़ेंः Delhi Ordinance Row: '1 कागज के पन्ने पर अध्यादेश लाकर केंद्र सरकार किसी भी राज्य की 'पॉवर' छीन सकती है'