(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राव IAS कोचिंग सेंटर हादसा: संसद में सुधांशु त्रिवेदी ने घेरा, भड़के संजय सिंह बोले- 'मौत पर ताली बजाई जा रही'
Rau IAS Centre Flooding Case: दिल्ली में राव आईएएस कोचिंग हादसे पर सोमवार (29 जुलाई) को राज्यसभा में चर्चा हुई. इस दौरान बीजेपी ने आप सरकार को घेरा. वहीं आप सांसद ने तीखी प्रतिक्रिया दी.
Delhi Rau IAS Centre Flooding Death: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव IAS कोचिंग सेंटर में हुए हादसे पर सोमवार (29 जुलाई) को राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. हादसे पर शॉर्ट ड्यूरेशन चर्चा के दौरान बीजेपी के नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सरकार को जिस गंभीरता से, सतर्कता से उसपर नजर रखी जानी चाहिए थी, वो भी नहीं हुआ. जो घटना हुई है, वो पीड़ादायक है.
उन्होंने कहा, ''जिनकी आंखों में आंसू रहने चाहिए थे, उनके चेहरे पर शिकन तक नहीं आई. छात्रों ने कंप्लेन डाली गई, रिमाइंडर डाली गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. सरकार के कान पर जूं नहीं रेंगी.''
सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ''नई राजनीति कितनी खतरनाक साबित हो रही है. दिल्ली की सरकार इस विषय में कोई भी प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रही है. बेसमेंट में काम करने की परमिशन किस डिपार्टमेंट ने दी. शिकायत हुई तो क्या कार्रवाई हुई. इस बारे में जानकारी मिलनी चाहिए.''
बीजेपी सांसद ने पूछे सवाल
सुधांशु त्रिवेदी ने पूछा कि कितना खर्चा सीएम आवास बनाने में हुआ और कितना खर्चा सीवर की सफाई में हुआ? बीजेपी नेता के इस बयान पर आम आदमी पार्टी (आप) के सांसदों ने कड़ी आपत्ति जताई. सांसद संजय सिंह ने कहा कि यहां मौत पर ताली बजाई जा रही है.
WATCH | दिल्ली कोचिंग हादसे का मुद्दा राज्यसभा में गूंजा
— ABP News (@ABPNews) July 29, 2024
ये लापरवाही नहीं आपराधिक कृत्य है : सुधांशु त्रिवेदी
@romanaisarkhan | https://t.co/smwhXURgtc#Delhi #CoachingCenter #Flood #HeavyRain #RaoIASCoaching pic.twitter.com/2pfDIdUcId
सुधांशु त्रिवेदी ने अपनी तरफ से सलाह दी. उन्होंने कहा, ''नाले साफ करवाइए, कोचिंग संस्थानों की सूची निकालकर देखिए कि मानकों का पालन कर रहे हैं या नहीं. सरकार की तरफ से बयानबाजी होती है, जवाब नहीं मिलता. दिल्ली सरकार से जिस संवेदनशीलता की उम्मीद थी वो नहीं दिखी. जांच हो, जिम्मेदारी तय हो.
संजय सिंह का बड़ा दावा
सुधांशु त्रिवेदी के आरोपों का संजय सिंह ने इसके बाद जवाब दिया. आप के सांसद संजय सिंह ने कहा, ''हमने दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनी में 99.6 फीसदी पाइपलाइन बिछा कर पानी पहुंचाया. 1031 अनाधकृत कॉलोनी में 4243 किलोमीटर नई सीवर लाइन डालने का काम किया है. 2014 के बाद 3500 किलोमीटर मीटर पानी की लाइन और 3100 किलोमीटर सीवर की लाइन को बदलने का काम किया. ये दिल्ली सरकार का काम है.टट
उन्होंने कहा, ''हमारे मित्र सांसद (सुधांशु त्रिवेदी) हमारे साथ चलें और सारे आंकड़े रखेंगे. मैं तीनों बच्चों की मौत पर प्रार्थना व्यक्त करता हूं, उन्हें आत्मा की शांति मिले. नीट में जिन छात्रों का भविष्य बर्बाद हुआ, जिन्होंने आत्महत्या की, उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. मणिपुर हिंसा में जिन लोगों की जान गई, इस सदन को इस सदन के प्रति गंभीर होना चाहिए.''
एमसीडी में 15 सालों तक बीजेपी रही- संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा, ''कोचिंग को रेगुलेट करने की मांग लंबे समय से चलती आ रही है. ये कौन करेगा, केंद्र सरकार करेगी. बेसमेंट में कोचिंग और लाइब्रेरी के क्लास चल रहे हैं. ये 20-20 सालों से चल रहे हैं. एमसीडी में 15 सालों तक बीजेपी रही. आपको दिल्ली के हर कामों में रोड़ा लगाना है. दिल्ली के अधिकारियों की पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली सरकार को मिलना चाहिए. ये बातें सुप्रीम कोर्ट ने कही. इस फैसले को बीजेपी की सरकार ने पलट दिया.''
आप नेता ने कहा, ''हमारे मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय ने पिछले दिनों अधिकारियों से कहा कि नाले की सफाई करवाएं, लेबर लगाइए. एक भी अधिकारी ने बातें नहीं सुनी. महोदय (स्पीकर) इसकी जांच करवाइए. उनपर कार्रवाई कीजिए. आपने हाथ बांध दी, पैर बांध दिया और स्विमिंग पुल में फेंक दिया और आप कह रहे हैं कि तैराकी करके नंबर वन आओ वरना डंडे से मारेंगे. इस सदन में सीएम की हेल्थ का मजाक उड़ाया गया. मैंने कहा कि ताली क्यों बजा रहे हो तो वो कहते हैं कि जेल में गए इसलिए बजा रहे हैं.''
IAS कोचिंग हादसे में 5 और लोगों की गिरफ्तारी, जिस गाड़ी की वजह से हुआ हादसा उसका मालिक भी अरेस्ट