दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका, AAP के हुए सुमेश शौकीन, अरविंद केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता
Sumesh Shokeen Joins AAP: आप की सदस्यता ग्रहण करते हुए सुमेश शौकीन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने ग्रामीण इलाकों के लिए बहुत काम किया. यह देखते हुए उन्होंने आप में शामिल होने का फैसला लिया.
Sumesh Shokeen Joins AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले ही साल हैं और इससे पहले दल बदल की राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस के पूर्व विधायक सुमेश शौकीन ने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली है. अरविंद केजरीवाल ने खुद उन्हें आप की सदस्यता दिलाई.
आम आदमी पार्टी का दामन थामते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने ग्रामीण इलाकों के लिए बहुत काम किया, देहात को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया गया है. यह सब देखते हुए उन्होंने फैसला लिया कि आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे. वहीं, सुमेश शौकीन ने शीला दीक्षित के 15 साल के कार्यकाल का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित को यह भी नहीं पता था कि दिल्ली में खेती भी होती है.
अरविंद केजरीवाल ने सुमेश शौकीन का किया स्वागत
वहीं, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सुमेश शौकीन की तारीफ की. उन्होंने कहा, "दिल्ली देहात से आने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक सुमेश शौकीन ने आप की सदस्यता ग्रहण की है. वह दिल्ली के बहुत बड़े नेता हैं और आज हमारी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. मैं उनका बहुत स्वागत करता हूं.
कैलाश गहलोत पर अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया
बीते रविवार (17 नवंबर) को दिल्ली सरकार में मंत्री रहे सीनियर नेता कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह बीजेपी जॉइन करने वाले हैं. जब पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल से कैलाश गहलोत को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "वो स्वतंत्र है कहीं भी जा सकते हैं."
किसानों पर बोले अरविंद केजरीवाल
वहीं, अरविंद केजरीवाल ने शीला दीक्षित के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा, "पहले जब ओले पड़ने से फसल खराब हो गई थी, तब पत्रकार के जबाब में तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा- अच्छा दिल्ली में खेती भी होती है? उन्हें ये पता नहीं था कि दिल्ली में किसान भी रहते हैं, लेकिन हमने किसानों की फसल खराब होने पर उन्हें सहायता राशि भी दी और गांव का विकास भी कर रहे हैं."
यह भी पढ़ें: 'बुजुर्ग और बच्चे सांस नहीं ले पा रहे हैं, क्योंकि...', दिल्ली की CM आतिशी का केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप