Summer Action Plan: दिल्ली में बनाया जाएगा 'समर एक्शन प्लान', जानें- कैसे मिलेगी प्रदूषण से निजात?
Delhi Summer Action Plan: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि समर एक्शन प्लान बनाने के लिए बुधवार को 30 विभागों की एक संयुक्त बैठक की गई. 20 अप्रैल तक इन विभागों को कार्य योजना देना है.
Gopal Rai On Summer Action Plan: दिल्ली (Delhi) के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को बताया कि अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) की ओर से विंटर एक्शन प्लान के बाद अब राजधानी के लिए समर एक्शन प्लान बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि पिछले साल के तर्ज पर इसे दिल्ली में प्रदूषण (Pollution) को कम करने के उद्देश्य से एक विधिवत कार्य योजना के तहत तैयार किया जाएगा. गोपाल राय ने कहा कि जिस प्रकार से विंटर एक्शन प्लान के प्रयासों का एक सकारात्मक नतीजा मिला है. ठीक उसी प्रकार अब समर एक्शन प्लान के तहत भी हम राजधानी को पूरी तरह प्रदूषण से मुक्त करने में कामयाब हो सकेंगे.
समर एक्शन प्लान बनाने को लेकर मंत्री गोपाल राय ने जानकारी देते हुए कहा कि एक्शन प्लान बनाने के लिए बुधवार को 30 विभागों की एक संयुक्त बैठक की गई. बैठक में यह फैसला लिया गया कि 20 अप्रैल तक इन विभागों को कार्य योजना देना है. इसके साथ ही 16 फोकस पॉइंट भी चिन्हित किए गए हैं. इसमें डस्ट पॉल्यूशन, औद्योगिक प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, वाटर पॉल्यूशन, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, वृक्षारोपण अभियान, ट्री ट्रांसप्लांटेशन रियल टाइम एसेसमेंट, ओपनिंग सिटी फॉरेस्ट,अर्बन फार्मिंग, झीलों का विकास, हरित पार्कों का विकास, ई वेस्ट इको पार्क और इको क्लब एक्टिविटी को शामिल किया गया है.
एक्शन प्लान से मिले हैं बेहतर नतीजे- गोपाल राय
पर्यावरण मंत्री ने अपनी कार्य योजनाओं के सकारात्मक परिणामों का जिक्र करते हुए कहा कि इन एक्शन प्लान से प्रदूषण को कम करने में हम बहुत हद तक कामयाब हुए हैं. एक्शन प्लान की मदद से पिछली सर्दी में 2016 की तुलना में 30 फीसदी तक प्रदूषण कम करने में सफलता प्राप्त किया गया है. हमें पूरी उम्मीद है कि इन कार्य योजनाओं की मदद से दिल्ली को पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त बनाने में जरूर कामयाब होंगे.
ये भी पढ़ें- Delhi School Bomb Threat: 'द इंडियन स्कूल' में बम होने की सूचना, दिल्ली पुलिस ने बताया अफवाह, पढ़ें- 10 बड़ी बातें