शुगर रीडर दिखाकर LG के इल्जाम पर भड़कीं सुनीता केजरीवाल, कहा- 'क्या मजाक है...'
Sunita Kejriwal Speech: अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था. इसके विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) ने रैली आयोजित की. इसमें इंडिया गठबंधन के कई नेता शामिल हुए.
Sunita Kejriwal Speech: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और बिगड़ते स्वास्थ्य के मुद्दे पर आज (मंगलवार, 30 जुलाई) जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी (आप) ने रैली की. इस रैली में मौजूद रहीं उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सीएम के खिलाफ साजिश रच रही है.
उन्होंने कहा, ''उनकी कोशिश है कि उन्हें राजनीतिक षडयंत्र के तहत जेल में ही रखा जाए, उन्हें बाहर नहीं निकलने देना है, जेल में उन्हें इनसुलिन नहीं दी गई. षड्यंत्र के तहत उनकी बीमारी को नजरअंदाज किया गया.''
शुगर लेवल का सुनीता केजरीवाल ने किया जिक्र
उन्होंने शुगर रीडर दिखाते हुए कहा, ''अरविंद जी के हाथ पर एक सेंसर लगा हुआ है, इस रीडर में ग्राफ बनता है. पूरे दिन का ग्राफ बन जाता है. पूरे दिन में शुगर लेवल 70 से नीचे जाती है तो घबराहट होती है, पसीना आता है. जेल में उनकी लगातार शुगर डाउन हो रही है. 5 बार 50 से नीचे गई है. ईश्वर का लाख लाख शुक्र है कि कोई अनहोनी नहीं हुई है. उनकी जान को बहुत खतरा है. जाको राखे साइयां मार सके न कोई.''
एलजी की चिट्ठी का जिक्र
सुनीता केजरीवाल ने कहा, ''एलजी साहब ने एक चिट्ठी लिखकर सीएम पर इल्जाम लगाया है कि वे जानबूझकर कम खा रहे हैं. क्या मजाक की बात है. मतलब वो खुद की जान को खतरे में डाल रहे हैं. वो कहते हैं कि सीएम इन्सुलिन कम ले रहे हैं. जब शुगर हाई होती है, तब इन्सुलिन लेनी पड़ती है. शुगर 50 से कम जा रही है तो वो खुद को खत्म करना चाहेंगे. ये षडयंत्र नहीं है बीजेपी सरकार का? ये लोग सीएम को बदनाम करना चाहते हैं. ''
उन्होंने कहा, ''इनका एक ही मकसद है दिल्ली के लोगों का काम रुकवाना है. बीजेपी की राजनीति नफरत की राजनीति है. मुझे आशा है कि आप लोग साथ देंगे.''