लोकसभा चुनाव को लेकर AAP नेताओं की बैठक, सुनीता केजरीवाल रहीं मौजूद
AAP Meeting: दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनावों को लेकर बैठक की. इस बैठक में सीएम केजरीवाल की पत्नी के अलावा आप के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे.
AAP Meeting In Delhi: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास पर आम आदमी पार्टी (AAP) की बुधवार को बैठक हुई. इस बैठक में पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) और सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) भी पहुंचीं. यह बैठक लोकसभा चुनावों को लेकर हुई. आप की इस बैठक में पार्टी के कई बड़े नेता और दिल्ली के मंत्री शामिल हुए.
बैठक में सांसद संदीप पाठक, संजय सिंह, मंत्री सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय भी मौजूद रहे. इन सभी ने लोकसभा चुनाव की रणनीतियों को लेकर चर्चा की. यह बैठक ऐसे वक्त में हुई है जब सीएम केजरीवाल आबकारी नीति मामले में न्यायिक हिरासत में हैं. बैठक के बाद गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
सुनीता केजरीवाल ने पति का संदेश पार्टी से किया साझा
गोपाल राय ने कहा, ''कल सुनीता केजरीवाल, अरविंद केजरीवाल से जेल के मिलने गई थीं. उनका संदेश पार्टी के नेताओं को उन्होंने बुलाकर दिया है. पंजाब सीएम भगवंत मान, संजय सिंह, संदीप पाठक, सौरभ भारद्वाज, हम सब सुनीता केजरीवाल से मिलने आए थे. अरविंद केजरीवाल ने जेल से संदेश भेजा है कि किसी भी विपरीत परिस्थिति में हमें लोगों की सेवा जारी रखनी है, लोगों को दिक्कत न हो, जितना हो सके लोगों की मदद करें.''
बाबा साहेब की जयंती पर संविधान बचाओ दिवस मनाएगी आप
आप नेता ने आगे कहा, ''दूसरा संदेश उन्होंने दिया है कि मैं जेल में इस तानाशाह सरकार की हर तरह की बाधा और अत्याचार को बर्दाश्त करने को तैयार हूं, लेकिन सबसे जरूरी है संविधान को बचाना, क्योंकि संविधान और लोकतंत्र पर खतरा है. अरविंद केजरीवाल ने संदेश भेजा है कि बाबा साहेब की जयंती 14 अप्रैल को देशभर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता तानाशाह हटाओ लोकतंत्र बचाओ अभियान चलाएं.''
गोपाल राय ने बताया, ''उनके संदेश के आधार पर हमने निर्णय लिया है कि पूरी पार्टी 14 अप्रैल को संविधान बचाओ तानाशाही हटाओ दिवस मनाएगी. हम बाबा साहेब की तस्वीर के सामने संकल्प लेंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर पहले से कैम्पेन चल रहा है. असम और कुरूक्षेत्र में हमारा कैंपेन चल रहा है. गुजरात में नामांकन होने वाला है. अगले हफ्ते हम डीटेल प्लान बनाएंगे.''
ये भी पढ़ें- 'तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल को धमकी दी जा रही, वकीलों से...', AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा दावा