अरविंद केजरीवाल की जमानत पर पत्नी सुनीता केजरीवाल की पहली प्रतिक्रया, क्या कुछ कहा?
Arvind Kejriwal Bail: सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. इसको लेकर आप के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी खुशी जाहिर की.
Arvind Kejriwal Bail Granted: सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत पर अब पत्नी सुनीता केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, "आप परिवार को बधाई! मजबूत बने रहने के लिए बधाई. हमारे अन्य नेताओं की जल्द रिहाई की भी कामना करती हूं."
सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने की खुशी आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी स्पष्ट रूप से देखी जा रही है. एक ओर पार्टी कार्यकर्ता नाचते-गाते जश्न मना रहे हैं तो वहीं मनीष सिसोदिया भी कार्यकर्ताओं को मिठाइयां खिलाते हुए बधाइयां दे रहे हैं. पार्टी नेता सीएम केजरीवाल की रिहाई को 'सत्य की जीत' बता रहे हैं.
Congratulations to AAP family!🎉😊Kudos for staying strong 👏🏻Wishing also the soonest release of our other leaders.
— Sunita Kejriwal (@KejriwalSunita) September 13, 2024
'BJP के मंसूबों पर फिरा पानी'
गौरतलब है कि सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी आप कार्यकर्ताओं में मिठाई बांटी और खुशी मनाई. इस दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह, आतिशी और सोमनाथ भारती समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
इस दौरान सुनीता केजरीवाल ने कहा, ''आज BJP के मंसूबों पर पानी फिर गया है. वो लोग विपक्ष के नेताओं को जेल में डालकर सत्ता में बने रहना चाहते हैं, उनका मकसद यही है.''
गौरतलब है कि जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की बेंच ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 10 लाख रुपये के मुचलके और दो जमानत राशियों पर जमानत दी है. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने काह कि लंबे समय तक किसी को जेल में रखना, स्वतंत्रता से अन्यायपूर्ण तरीके से वंचित करने के समान है. हालांकि, कोर्ट की शर्तों के अनुसार सीएम अरविंद केजरीवाल कार्यालय नहीं जा पाएंगे.
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलते ही खुशी में बदल गया माहौल, मनीष सिसोदिया-आतिशी का रिएक्शन वायरल