Arvind Kejriwal News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात करने उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मुख्यालय पहुंची. सुनीता केजरीवाल के अलावा सीएम केजरीवाल के करीबी विभव भी उनसे मिलने पहुंचे हैं. बता दें कि कोर्ट ने ईडी की रिमांड में भेजने का आदेश देते वक्त परिवार के सदस्य को केजरीवाल से मुलाकात की इजाजत दी थी.
सीएम केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति मामले में गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया था. उन्हें 9 बार समन भेजा गया था लेकिन वह हार बार समन से बच रहे थे और उन्होंने समन को राजनीति से प्रेरित बताया था. वहीं, उन्होंने समन से बचने के लिए कोर्ट का भी रुख किया था लेकिन उन्हें इससे राहत नहीं मिली थी.
28 मार्च तक कस्टडी में सीएम
केजरीवाल को शुक्रवार को ईडी ने दिल्ली की स्थानीय अदालत में पेश किया था जहां से उन्हें छह दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया था. वह 28 मार्च तक रिमांड पर रहेंगे. हालांकि कोर्ट ने परिवार के सदस्यों को मिलने की इजाजत दी है. इसके अलावा कुछ और रिहाययतें भी दी हैं. केजरीवाल की गिरफ्तारी के दो दिन बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने सीएम केजरीवाल का संदेश पढ़कर सुनाया था.
सुनीता केजरीवाल ने जनता तक पहुंचाया सीएम का संदेश
सुनीता केजरीवाल ने कहा, ''आपके बेटे और भाई अरविंद केजरीवाल जी ने जेल से आपके लिए संदेश भेजा है. मेरे प्यारे देशवासियों मुझे गिरफ्तार कर लिया गया है. मैं जेल के अंदर रहूं या बाहर देश की सेवा करता रहूंगा. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने भाई और बेटे पर भरोसा करें. ऐसा कोई जेल नहीं है जो मुझे लंबे समय तक अंदर रख सके.'' बता दें कि बीजेपी सीएम केजरीवाल से इस्तीफे की मांग कर रहा है. जबकि कांग्रेस के संदीप दीक्षित ने कहा कि उन्हें कमान किसी और को सौंप देनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- MP News: राजनीतिक रंग में रंगा भगौरिया महोत्सव, मांदल की थाप पर थिरकते नजर आए सीएम-पूर्व सीएम