CM केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल बोलीं, 'अगर आप चाहते हैं कि अब आपके मुख्यमंत्री...'
Delhi Lok Sabha Election: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आम आदमी पार्टी की स्टार प्रचारक हैं. आप उम्मीदवार कुलदीप कुमार के समर्थन में उन्होंने प्रचार किया.
Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सोमवार (20 मई) को एक साथ पहली बार किसी चुनावी कार्यक्रम को संबोधित किया. ईस्ट दिल्ली से आप उम्मीदवार कुलदीप कुमार के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि आपके सीएम फिर जेल न जाएं तो 25 मई को जरूर वोट करें.
सुनीता केजरीवाल ने कहा, "आप सभी ने दुआएं कीं. इतना आशीर्वाद दिया, इसी वजह से आपके मुख्यमंत्री और मेरे पति आज हमारे बीच में हैं. भगवान सच का साथ देते हैं. ये बात बिल्कुल खरी है. आप अब चाहते हैं कि आपके मुख्यमंत्री हमारे बीच बने रहें, दोबारा जेल न जाएं...इसके लिए आप सभी को 25 मई को जरूर जरूर वोट देने जाना है. झाड़ू का बटन दबाना है. सभी को अपनी वोट की ताकत दिखानी है."
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: Here’s what Sunita Kejriwal, wife of Delhi CM Arvind Kejriwal, said while addressing a public gathering in New Delhi earlier today.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 20, 2024
“If you want your Chief Minister (Arvind Kejriwal) to not go to jail again, then everyone needs to vote on May… pic.twitter.com/Ukymd92wOy
'महिलाओं की फ्री बस सर्विस बंद करना चाहते हैं पीएम मोदी'
वहीं इस रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "कहा कि मेरा कसूर है कि मैंने दिल्ली वालों के लिए बिजली मुफ्त कर दी पीएम मोदी दिल्ली वालों की फ्री बिजली बंद करना चाहते हैं."
अरविंद केजरीवाल ने उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, "पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में फ्री बस सेवा बंद होनी चाहिए. मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि इस महंगाई के दौर में अगर मैंने अगर महिलाओं को सुविधा दे दी तो क्या दिक्कत है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं तब तक महिलाओं की फ्री बस सर्विस बंद नहीं होगी."
ये भी पढ़ें
CM केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का बड़ा बयान, 'अगर आप चाहते हैं कि अब आपके मुख्यमंत्री...'