Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अनुपस्थिति में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल लगातार आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार अभियान में जुटी हैं. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुनीता केजरीवाल ने रविवार (5 मई) को दक्षिण दिल्ली में रोड शो किया. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सहीराम पहलवान के समर्थन में देवली इलाके में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से केंद्र और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरे पति और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इन्होंने जबरदस्ती जेल में डाल दिया है.
दिल्ली के सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 10 साल जांच चलेगी तो क्या आप उन्हें 10 साल तक जेल में रखोगे. उन्होंने इसे तानाशाही करार दिया.
CM केजरीवाल को जबरदस्ती जेल में डाला गया- सुनीता केजरीवाल
सुनीता केजरीवाल ने कहा, ''मेरी पति और आपके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इन्होंने जबरदस्ती जेल में डाल दिया है. कह रहे है जांच चल रही है. अगर 10 साल जांच चलेगी तो 10 साल जेल में डालेंगे. पहले केवल दोषी को जेल में डालते थे अब जब तक मुकदमा चलेगा तब तक जेल में रहेंगे. ये तानाशाही है. हमारी शादी को 30 साल हो गए. जब हमारी शादी हुई तो उन्होंने मुझसे कहा था कि मुझे तो समाजसेवा करनी है, तुम्हें कोई दिक्कत तो नहीं होगी. उन्हें हमेशा से ही लोगों की सेवा करनी थी.''
सुनीता केजरीवाल ने फिर उठाया इंसुलिन का मामला
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सहीराम पहलवान के समर्थन में रोड शो के दौरान सुनीता केजरीवाल ने जेल में अरविंद केजरीवाल के इंसुलिन न दिए जाने का मामला भी उठाया. उन्होंने कहा, ''साल 2011 में अनशन हुआ तो 12-13 दिन तक कुछ खाया नहीं.- अरविंद केजरीवाल को इन्सुलिन की जरूरत है. शुगर 300 के पर हो गया है. ऐसे उनके किडनी और लिवर खराब हो जाएगा. इसके लिए भी कोर्ट जाना पड़ा. इन लोगों ने गुंडागर्दी मचा रखी है.
अरविंद केजरीवाल शेर हैं- सुनीता
उन्होंने आगे कहा, ''इन लोगों को यही बात खटकती है कि दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल को इतना क्यों प्यार करते हैं? अरविंद केजरीवाल का कसूर है कि उन्होंने बिजली फ्री कर दी है. उन्होंने स्कूल बनाए, मोहल्ला क्लिनिक बनवाए. अब महिलाओं को 1000 रुपए भी देंगे. अरविंद केजरीवाल शेर हैं. उन्हे कोई झुका नहीं सकता. भारत मां की बेटी आपसे विनती करती है कि इस देश को बचा लो.''
ये भी पढ़ें: