Arvind Kejriwal: अनशन पर बैठीं आतिशी, सुनीता केजरीवाल बोलीं- 'CM अरविंद केजरीवाल को...'
Arvind Kejriwal News: दिल्ली में पानी संकट के विरोध में मंत्री आतिशी शुक्रवार को अनशन पर बैठ गईं हैं. इससे पहले उन्होंने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
![Arvind Kejriwal: अनशन पर बैठीं आतिशी, सुनीता केजरीवाल बोलीं- 'CM अरविंद केजरीवाल को...' Sunita Kejriwal said CM Arvind Kejriwal concerned about Delhi water crisis Atishi sat on hunger strike Arvind Kejriwal: अनशन पर बैठीं आतिशी, सुनीता केजरीवाल बोलीं- 'CM अरविंद केजरीवाल को...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/21/0327fb70cb564d8ad3f93706f009157a1718955632886645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunita Kejriwal On Arvind Kejriwal Message: आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री आतिशी दिल्ली वालों को पानी का हक दिलाने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गई हैं. अनशन पर बैठने से पहले वह और सुनीता केजरीवाल पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ राजघाट पहुंची. आप नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ दोनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनका आशीर्वाद हासिल किया.
इसके बाद सुनीता केजरीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल का संदेश दिल्ली में पानी संकट को लेकर सभी को पढ़कर सुनाया. उन्होंने कहा, "मंत्री आतिशी जी अनशन कर रही हैं. वहीं, दिल्ली में पानी की कमी की वजह से सीएम केजरीवाल को पीड़ा हो रही है."
देश में तानाशाही इतनी बढ़ गई है कि ED किसी को छूट भी नहीं देना चाहती।
— AAP (@AamAadmiParty) June 21, 2024
ED अरविंद केजरीवाल जी के साथ देश के Most Wanted आतंकवादी की तरह व्यवहार कर रही है।
अभी तो केजरीवाल जी की जमानत का आदेश Upload भी नहीं हुआ था कि ED Stay लगवाने के लिए High Court पहुँच गई।
लेकिन अभी High… pic.twitter.com/gmxNjeR2Th
CM अरविंद केजरीवाल का संदेश
सुनीता केजरीवाल बोलीं- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आप सभी को संदेश भेजा है. उन्होंने अपने संदेश में कहा, "इस बार पूरे देश में भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान 50 के पार चला गया है. बताया जा रहा है कि इतनी गर्मी शायद 100 साल बाद पड़ी है. ये किसी के हाथ की बात नहीं है. यह तो भगवान की मर्जी है. ऐसे माके पर एक इंसान को दूसरे की इंसान की मदद करनी चाहिए."
आपस मिलकर समस्या को तो कम कर ही सकते हैं. वैसे भी हमारी संस्कति रही है कि लोग गर्मी में प्यासों को पानी पिलाते हैं. इससे पुण्य मिलता है. दिल्ली को पड़ोसी राज्यों से पानी मिलता है. दिल्ली का अपना पानी है. उसी से लोगों की प्यास बुझती है. जाहिर है, इतनी गर्मी में प्यास और ज्यादा लगती है, इसलिए दिल्ली को और ज्यादा पानी की जरूरत है. हमें उम्मीद थी कि मुश्किल की इस घड़ी में हरियाणा से ज्यादा सहयोग मिलेगा. लेकिन हरियाणा सरकार ने रोजाना मिलने वाला पानी भी कम कर दिया है. दिल्ली प्यासी मर रही है. दिल्ली वाले कहां जाएं? हमें एक दूसरे की मदद करनी चाहिए.
अरविंद केजरीवाल की जमानत को HC में ED की चुनौती, संजय सिंह बोले- 'गुंडागर्दी देखिए...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)