'हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल ने देश की...', AAP की कुरुक्षेत्र रैली में सुनीता केजरीवाल बोलीं
Haryana Vidhansabha Chunav 2024: सुनीता केजरीवाल ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल जी जीरो से खड़े हुए हैं. दिल्ली में पहले पार्टी बनाई, फिर चुनाव लड़ा. वह पहली बार में ही दिल्ली के सीएम बन गए.
Haryana Election 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आम आदमी पार्टी की चुनावी मुहिम को धार देने में जुटी हैं. इस क्रम में उन्होंने रविवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा अनाज मंडी में आप (AAP) की बदलाव रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल जी हरियाणा के लाल हैं. हरियाणा का यह लाल दिल्ली का मुख्यमंत्री बना और देश की राजनीति को बदलकर रख दिया.
सीएम अरविंद केजरीवाल जी ने जीरो से सियासी करियर की शुरुआत की. सबसे पहले उन्होंने अपनी पार्टी बनाई और दिल्ली में पहली बार चुनाव लड़ा. पहली बार में ही दिल्ली की जनता ने उन्हें अपना मुख्यमंत्री चुन लिया. आप सब जानते हैं कि दिल्ली के सीएम सीएम यानी मेरे पति अरविंद केजरीवाल हरियाणा के लाल हैं.
अरविंद केजरीवाल जी हरियाणा के लाल हैं। हरियाणा का यह लाल दिल्ली का मुख्यमंत्री बना और देश की राजनीति को बदलकर रख दिया।
— AAP (@AamAadmiParty) August 4, 2024
केजरीवाल जी ने Zero से शुरुआत की है। उन्होंने अपनी पार्टी बनाई और दिल्ली में पहली बार चुनाव लड़ा और पहली बार में ही दिल्ली की जनता ने उन्हें अपना मुख्यमंत्री… pic.twitter.com/EtuwAluXZI
'सीएम बनना किसी का चमत्कार से कम नहीं'
सुनीता केजरीवाल ने लोगों से कहा, "वह हरियाणा के बेटे हैं. साल 1994 में उनसे हमारी शादी हुई थी. सीएम अरविंद केजरीवाल का परिवार हिसार में रहता था. उनका परिवार बहुत ही साधारण परिवार था. उनके पिता जी, वहां एक नौकरी करते थे. अरविंद का जन्म शिवानी गांव में हुआ. उनकी शिक्षा भी हिसार में रहकर पूरी हुई."
इसके आगे सुनीता केजरीवाल ने बोलीं- "क्या कोई सपने में भी सोच सकता कि 20 साल बाद हरियाणा का ये लड़का दिल्ली में जाकर सीएम बन जाएगा. यह कोई मामूली बात नहीं है. यह किसी चमत्कार से कम नहीं है."
'यह महज इत्तफाक नहीं'
एक बात और ये कि अरविंद जी का जन्म 17 अगस्त 1969 में हुआ. हैरानी की बात यह है कि उस दिन कृष्ण जन्माष्टमी थी. यानी भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन. यह महज इत्तफाक नहीं है. मुझे तो लगता है कि भगवान जी जरूर अरविंद जी के जरिए कुछ बड़ा कराना चाहते हैं. वरना, हरियाणा के गांव में पैदा और पला बढ़ा लड़का, हरियाणा से चलकर दिल्ली का सीएम बन गया.
उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद अरविंद केजरीवाल जी जीरो से खड़े हुए हैं. दिल्ली में पहले पार्टी बनाई, फिर चुनाव लड़ा. वह पहली बार में ही दिल्ली के सीएम बन गए. पूरे देश की राजनीति में भूचाल आ गया. उन्होंने ऐसे काम करने शुरू कर दिए, जो बड़ी बड़ी पार्टियां और नेता नहीं अभी तक नहीं कर पाए. अरविंद केजरीवाल जी को उनके काम की वजह से देश और दुनिया में सभी जानते हैं.