Arvind Kejriwal Remand: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अपने पति को तीन दिनों के लिए सीबीआई रिमांड पर भेजने के बाद बीजेपी बीजेपी और केंद्र पर हमला बोला है. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में कहा, "अभी तक तक हमेशा यही प्रार्थना रही है कि ईश्वर सबको सदबुद्धि दे, लेकिन अब प्रार्थना रहेगी कि तानाशाह का विनाश हो."


सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने 26 जून को एक अन्य एक्स पोस्ट में लिखा था कि 20 जून 2024 को राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत दी थी. उसके तुरंत बाद ED ने हाई कोर्ट पहुंचकर स्टे लगवा लिया. 






'इमरजेंसी जैसा माहौल'


इसके अगले ही दिन केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सीएम अरविंद केजरीवाल को इसी मामले में आरोपी बना दिया. इतना ही नहीं, सीबीआई ने बुधवार को दिल्ली के सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. ऐसा लग रहा है कि पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आए. ये कानून नहीं है. ये तानाशाही है. ये  इमरजेंसी है. 


इससे पहले आम आदमी पार्टी के सांसद और नेता संजय सिंह ने सीएम अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय जांच ब्यूरो की रिमांड पर भेजने के बाद कहा था कि उनका हौसला आंधी है और आंधी नहीं रुकती है. ज़ुल्म के सामने सच्चाई नहीं झुकती है. जिसका शेर का कलेजा है, उसका दुश्मन क्या कर लेगा. सब याद रखा जाएगा.जब हिसाब होगा तो दुनिया याद रखेगी. बता दें कि बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई द्वारा पांच दिनों की रिमांड मांगे जाने के बाद तीन दिनों तक दिल्ली के सीएम को रिमांड पर रखने की इजाजत दी थी. 


Arvind Kejriwal News: 'अरविंद केजरीवाल के पास जेल से बाहर आने के लिए 2 ऑप्शन', उदित राज का बड़ा बयान