Delhi CM Arvind Kejriwal Birthday: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शुक्रवार (16 अगस्त) को जन्मदिन है. उनकी पार्टी के नेता से लेकर कार्यकर्ता और उनके फैंस उन्हें लगातार बधाई भेज रहे हैं. इस बीच उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने उनलोगों को शुक्रिया किया है, जो CM केजरीवाल के जन्मदिन पर बधाई भेज रहे हैं. 


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ''दिल्ली के लोग अपने CM, अरविंद केज़रीवाल के जन्मदिन पर बधाई भेज रहें हैं. सभी को बहुत धन्यवाद. इस राजनैतिक षड्यंत्र में मुझे पूरा विश्वास है कि देश का संविधान अभी क़ायम है SC लोकतंत्र की रक्षा करते हुए जल्द ही न्याय देगा.''






मनीष सिसोदिया ने दी बधाई


दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सीएम अरविंद केजरीवाल को बधाई देते हुए लिखा, ''देश में चल रही तानाशाही के ख़िलाफ़ सबसे कठिन लड़ाई लड़ने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री, मेरे परम् प्रिय मित्र और राजनैतिक गुरु, अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं.'' 


उन्होंने आगे लिखा, ''हमें गर्व है कि हम एक ऐसे देशभक्त और क्रांतिकारी नेता के सिपाही हैं जिसने तानाशाह के सामने घुटने टेकने के बजाय जेल जाना चुना. अरविंद केजरीवाल के रूप में आज देश का लोकतंत्र जेल में क़ैद हैं.'' इसके साथ ही आतिशी समेत कई मंत्रियों और नेताओं ने भी उन्हें बधाई दी.


बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं. उनका जन्म 16 अगस्त 1968 को हरियाणा के भिवानी जिले में हुआ. वो बचपन से ही पढ़ने लिखने में तेज रहे. उन्होंने 1989 में आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है. भारतीय राजस्व सेवा में एक बड़े अधिकारी के तौर पर काम किया, हालांकि साल 2006 में उन्होंने ये नौकरी छोड़ दी. 


सीएम केजरीवाल लगातार समाजिक कार्यों में लगे रहे. साल 2011 में अन्ना हजारे के जन लोकपाल को लेकर हुए आंदोलन में काफी सुर्खियों में रहे और यही से उनके राजनीतिक करियर की दिशा भी तय हो गई. साल 2012 में उन्होंने आम आदमी पार्टी बनाई और फिर विधानसभा चुनाव में उतरकर सीएम की कुर्सी तक पहुंचे.


ये भी पढ़ें: Delhi: 'जरा सोचो हिंदुओं...', दिल्ली के कई इलाकों में कपिल मिश्रा के नाम से लगे ये भड़काऊ होर्डिंग्स