Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद अब उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने AAP के चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. लोकसभा चुनाव में प्रचार अभियान की शुरुआत करने के साथ ही वह जनता के बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल का मैसेज लेकर जा रही हैं. दिल्ली सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल शनिवार (27 अप्रैल) को एक और भावुक संदेश के साथ दिल्ली की सडकों पर उतरीं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ अन्याय हो रहा है.
पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के दलित उम्मीदवार कुलदीप कुमार के लिए रोड शो के दौरान उन्होंने पति के लिए हमदर्दी जुटाने की पूरी कोशिश करती दिखीं. इस दौरान उन्होंने अपने पति अरविंद केजरीवाल को जेल में इंसुलिन नहीं दिए जाने की बात का भी जिक्र किया.
सुनीता केजरीवाल का भावुक संदेश
पूर्वी दिल्ली में रोड शो के दौरान कार में कुलदीप कुमार के समीप खडीं सुनीता केजरीवाल रास्ते में जुटी जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए भावुक लहजे में सिर्फ एक ही सवाल उठातीं, "अरविंद जी का क्या कसूर था जो उन्हें जेल में बंद कर दिया गया, क्या ये लोग उन्हें खत्म करना चाहते हैं." जैसे ही वह यह सवाल करतीं, साथ चल रहे कुछ कार्यकर्ता केजरीवाल का पोस्टर उपर उठाते नजर आते, जिन पर "जेल का जवाब वोट से" लिखा हुआ था.
अरविंद केजरीवाल के साथ अन्याय- सुनीता केजरीवाल
सुनीता केजरीवाल ने अपने पति और सीएम अरविंद केजरीवाल के हाई शुगर और उन्हें कई दिनों तक इंसुलिन नहीं मिलने की बात उठाकर मामले की गंभीरता को रेखांकित करने की कोशिश करती रहीं. जनता को संबोधित करते हुए सुनीता केजरीवाल ने वही सारी बातें दोहराई जो इससे पहले वह अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी और अपने वीडियो के माध्यम से जनता के सामने रख चुकी हैं.
उन्होंने कहा, ''दिल्ली के सीएम को पिछले 12 साल से शुगर है. वह रोजाना इंसुलिन लेते हैं. जेल जाने के बाद उन्हें इंजेक्शन नहीं लगने दिया जा रहा था. क्या ये लोग उन्हें खत्म करना चाहते हैं. उनके साथ अन्याय किया जा रहा है. उनका क्या कसूर है. आप सबको देखकर बहुत संतुष्टि मिलती है. दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को इतना प्यार करती है, यह इन लोगों से देखा नहीं जाता है''.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल रविवार (28 अप्रैल) को पश्चिमी दिल्ली में जनता से अरविंद केजरीवाल के लिए समर्थन मांगेगी. वह दिल्ली के अलावा पंजाब, गुजरात और हरियाणा में भी आप प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगी. सभी रोड शो के दौरान सुनीता के साथ स्थानीय विधायक भी प्रचार में शामिल रहेंगे.
ये भी पढ़ें: