Sunita Williams News: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर नौ महीने बाद आज बुधवार को धरती पर वापस आ गए हैं. सभी अंतरिक्ष यात्रियों ने धरती पर सफल लैंडिंग कर ली है. इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की पूर्व सीएम आतिश ने सुनीता विलियम्स का वापस धरती पर लौटने पर स्वागत किया है.


अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा, "सुनीता विलियम्स पृथ्वी पर वापस आने पर आपका स्वागत है. अंतरिक्ष में आपकी नौ महीने की अविश्वसनीय यात्रा वास्तव में प्रेरणादायक रही है. आपका साहस और समर्पण पीढ़ियों के सपनों को प्रज्वलित करता रहेगा. दुनिया आपकी सुरक्षित वापसी और आपके द्वारा लाए गए ज्ञान का जश्न मना रही है."





आतिशी ने किया स्वागत
दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा, "सुनीता विलियम्स पृथ्वी पर वापस आने पर आपका स्वागत है. अंतरिक्ष में नौ महीने की असाधारण यात्रा के बाद आपका साहस, समर्पण और अग्रणी भावना लाखों लोगों को प्रेरित करती है. दुनिया आपकी सुरक्षित वापसी का जश्न मना रही है और आपके द्वारा लाए गए ज्ञान और प्रेरणा का बेसब्री से इंतजार कर रही थी. इस तरह के क्षण कई पीढ़ियों के सपनों को जगाते रहते हैं, हम सभी को सितारों से परे पहुंचने की याद दिलाते हैं."


9 महीने बाद हुई सुरक्षित वापसी
बता दें नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने सहयोगी बुच विल्मोर के साथ नौ महीने बाद पृथ्वी पर सुरक्षित लौट आईं. उनकी वापसी स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान के जरिए हुई. इस अंतरिक्ष यान के जरिए 17 घंटे की यात्रा करने के बाद अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर पृथ्वी पर लौटे. ड्रैगन अंतरिक्ष यान के कैप्सूल ने भारतीय समयानुसार 19 मार्च की सुबह 3.27 बजे फ्लोरिडा के तट के पास समुद्र में स्पलैशडाउन किया.


इसके बाद अंतरिक्ष यान में सवार सभी यात्रियों के सेहत की जांच के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू हुई. यह दोनों अंतरिक्ष यात्री जून 2024 से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर थे. दोनों एक हफ्ते के लिए ही गए थे, लेकिन अंतरिक्ष यान से हीलियम के रिसाव और वेग में कमी के कारण अंतरिक्ष स्टेशन पर नौ महीनों तक रुकना पड़ा था.



ये भी पढ़ें- DTC बसों में सफर होगा स्मार्ट, डिजिटल पेमेंट की सुविधा उपलब्ध, किराए में मिलेगी इतनी छूट