Delhi Weather Today: दिल्ली में सुबह खिली धूप, अब बारिश के आसार, एक्यूआई पहुंचा 97, अब कल से ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने अब दोपहर में दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई है. वहीं आज सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 97 दर्ज किया गया. दिल्ली के कई इलाकों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह धूप खिली और न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में दिन में हल्की बारिश होने के आसार हैं और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, शहर में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 75 फीसदी दर्ज की गई.
वायु गुणवत्ता सूचकांक 97 पहुंचा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 97 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच एक एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
उमस भरी गर्मी ने किया परेशान
दिल्ली में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. घर और दफ्तर से बाहर निकलते ही लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं. शुक्रवार को दिल्ली में 29.5 डिग्री सेल्सियस मिनिमम टेंपरेचर दर्ज किया गया था जो समान्य से 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था. वहीं आज कई इलाकों में बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बारिश की संभावना भी है. इसके अलावा आज अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंच सकता है.
कल कैसा रहेगा मौसम
23 जुलाई को भी मौसम के मिजाज में कुछ ज्यादा परिवर्तन नहीं आने वाला है. वहीं 24 जुलाई से बारिश की संभावना थोड़ी बढ़ने वाली है. 25 से 27 जुलाई तक नमी भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है. साथ ही हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है. वहीं धूप में तेजी होने की वजह से तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: