Supertech Twin Tower Demolition: ट्विन टावर को गिराने से पहले और बाद में कितनी देर बंद रहेगा नोएडा एक्सप्रेस-वे, जानें- सबकुछ
Twin Tower Demolition: 28 अगस्त के दिन सुबह 7:00 बजे दोनों टावर सियान और एपेक्स टावर के आस-पास बने फ्लैटों को खाली करा दिया जाएगा. इसके बाद टावर में किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी.
![Supertech Twin Tower Demolition: ट्विन टावर को गिराने से पहले और बाद में कितनी देर बंद रहेगा नोएडा एक्सप्रेस-वे, जानें- सबकुछ Supertech Twin Tower Demolition How long will Noida Greater Noida Expressway closed before and after Twin Towers demolition ann Supertech Twin Tower Demolition: ट्विन टावर को गिराने से पहले और बाद में कितनी देर बंद रहेगा नोएडा एक्सप्रेस-वे, जानें- सबकुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/25/7186f6b10b836bdbaf594c0befd7c1501661417663484367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida Twin Tower Demolition: नोएडा सेक्टर 93ए में बने सुपरटेक ट्विन टावर 28 अगस्त को ध्वस्त किया जाएगा. इससे पहले ट्विन टावर से जुड़े सभी विभाग और जिम्मेदार अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. एक ओर जहां टावर गिराने वाली कंपनी एडिफिस इंजीनियरिंग टावर में विस्फोटक लगाने का और विस्फोटकों को जोड़ने के काम में जुटी है, वहीं ध्वस्तीकरण वाले दिन ट्विन टावर के आस-पास की सड़कों और नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर यातायात संभालने का जिम्मा ट्रैफिक विभाग के पास है.
28 अगस्त के दिन सुबह 7:00 बजे दोनों टावर सियान और एपेक्स टावर के आस-पास बने फ्लैटों को खाली करा दिया जाएगा. इसके बाद टावर में किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी. सिर्फ एग्जिट का गेट खुला होगा यानी लोग टावर से बाहर अपनी गाड़ी लेकर तो जा सकेंगे, लेकिन टावर के अंदर वापस गाड़ी नहीं लाई जा सकेगी और इस रास्ते को वनवे कर दिया जाएगा. ट्विन टावर गिराने वाली एजेंसी के मुताबिक विस्फोट दिन के 2:30 बजे किया जाएगा. इससे पहले ट्विन टावर के आस-पास की सोसाइटी से लोगों को बाहर कर दिया जाएगा.
आवारा पशुओं को भी हटाने का काम जारी
इस दौरान कोई भी पशु मौके पर मौजूद न रहे, इसे भी सुनिश्चित किया जाएगा. इसके लिए पहले से ही आवारा पशुओं को हटाने का काम जारी है. इसके अलावा ट्विन टावर को गिराने के दौरान आधे घंटे तक नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे भी बंद किया जाएगा. इसको लेकर डीसीपी ट्रैफिक गणेश साहा ने बताया कि ट्विन टावर के आस-पास 6 रास्तों को बैरिकेड लगाकर बंद किया जाएगा, जहां पुलिस की तैनाती रहेगी. इसके साथ ही नोएडा से दिल्ली और मथुरा-आगरा और लखनऊ को जोड़ने वाले एक्सप्रेस-वे यानी ग्रेटर नोएडा और नोएडा एक्सप्रेस-वे को भी आधे घंटे के लिए बंद किया जाएगा.
ट्विन टावर के इनर सर्किल को सुबह 7 बजे ही कर दिया जाएगा बंद
उन्होंने बताया कि जो सड़के ट्विन टावर के नजदीक है या ट्विन टावर के इनर सर्किल को सुबह 7 बजे से ही बंद कर दिया जाएगा और यह ब्लास्ट के बाद जब सामान्य होगा, फिर खोला जाएगा. डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि एक्सप्रेस-वे को आधे घंटे बंद रखने का प्लान है, हालांकि ब्लास्ट के बाद क्या स्थिति बनती है, इसके हिसाब से यह समय कम या ज्यादा हो सकता है. हालांकि, ट्रैफिक विभाग की तरफ से ब्लास्ट के बाद हरी झंडी मिलने के साथ ही एक्सप्रेस-वे को गाड़ियों के लिए फिर से खोल दिया जाएगा.
एंबुलेंस की आवाजाही रहेगी जारी
वहीं उन्होंने बताया कि ब्लास्ट के बाद धूल का गुबार हवा में उड़ेगा, उसके सामान्य होने के बाद ही एक्सप्रेस-वे पर आवाजाही की शुरुआत की जाएगी. हालांकि, इस दौरान एक्सप्रेस-वे से इमरजेंसी सर्विस एंबुलेंस और फायर की गाड़ियों की आवाजाही जारी रहेगी. डीसीपी ने आगे बताया के ब्लास्ट रविवार के दिन हो रहा है. ऐसे में सड़कों पर वाहनों की आवाजाही सामान्य दिन की तुलना में कम रहती है, फिर भी पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि दिल्ली से आगरा और मथुरा जाने वाले लोग एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल करते हैं और ऐसे लोगों की संख्या काफी ज्यादा रहती है.
डीसीपी ट्रैफिक गणेश साहा ने दी ये सलाह
डीसीपी ट्रैफिक गणेश साहा ने आगे कहा कि जिन लोगों को भी आगरा मथुरा या नोएडा एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल करना है, वह 2:15 बजे से पहले ही इसका इस्तेमाल कर लें या फिर ब्लास्ट होने के बाद एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल करें, क्योंकि ब्लास्ट के बाद हवा का रुख किस तरफ होगा, यह तय करेगा कि एक्सप्रेस-वे को कितनी देर के लिए बंद किया जाएगा. अगर हवा का रुख एक्सप्रेस-वे की तरह हुआ तो धूल का गुबार हटने के बाद ही एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की आवाजाही शुरू की जाएगी.
ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे रहेगा उपलब्ध
वहीं ट्रैफिक विभाग लोगों को डायवर्जन और एक्सप्रेस-वे के बंद होने कि सूचना देने के लिए जगह-जगह ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात करेगी. साथ में सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों को इसकी जानकारी दी जाएगी और किसी को भी परेशानी न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे ही लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा. साथ में गूगल पर भी इस दिन ट्रैफिक पुलिस की ओर से संकेत दिए जाएंगे, जब एक्सप्रेस-वे को बंद किया जाएगा. उस दौरान गूगल भी इसे लोगों को दिखाएगा कि एक्सप्रेस-वे को फिलहाल बंद किया गया है, जिससे अगर कोई ब्लास्ट के बारे में नहीं जानता या एक्सप्रेस-वे पर सफर करने की सोच रहा है तो उसे पहले से यह संकेत दे दिए जाए कि वह एक्सप्रेस-वे पर फिलहाल अपनी गाड़ी लेकर नहीं जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Delhi-NCR Pollution News: 2022 की गर्मियों में प्रदूषण ने बनाया नया रिकॉर्ड...सबसे खराब रही दिल्ली-NCR की हालत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)