Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार (23 अगस्त) को सुनवाई टल गई. अब सुनवाई 5 सितंबर को होगी. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 2 याचिकाएं दाखिल की हैं. सीबीआई ने एक पर जवाब दाखिल किया है. दूसरी याचिका पर जवाब के लिए समय मांगा है.


एक याचिका में सीएम केजरीवाल ने सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती दी है. वहीं दूसरी याचिका में उन्होंने जमानत की अर्जी लगाई है.


क्या बोलीं AAP नेता?


सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टलने के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को झूठे केस में फंसाया गया. बीजेपी की अरविंद केजरीवाल को परेशान करने और दिल्ली के काम रोकने की साज़िश है.


उन्होंने कहा, ''अरविंद केजरीवाल ने 1 रुपये का भ्रष्टाचार नहीं किया है. हमें न्यायलय से उम्मीद है कि जिस तरह संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को राहत दी है वैसे ही अरविंद केजरीवाल के मामले में राहत मिलेगी.''


पांच महीने से जेल में हैं अरविंद केजरीवाल


अरविंद केजरीवाल करीब पांच महीने से जेल में हैं. उन्हें लोकसभा चुनाव के समय 21 दिनों के लिए सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली थी. ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में केजरीवाल को  21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इस मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी है. वो सीबीआई के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं.


उन्हें सीबीआई ने 26 जून को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट ने 5 अगस्त को खारिज कर दिया था. इसके बाद उन्होंने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. उनकी पार्टी को उम्मीद है कि इस मामले में भी उन्हें जमानत मिलेगी. सुप्रीम कोर्ट में आज सीबीआई ने उनकी याचिका का विरोध किया. 


'LG साहब! कभी अपने विभाग की...',  ठगी के मामले में कार्रवाई न होने पर सौरभ भारद्वाज का तंज