(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कौन हैं वकील तेजस धीरेनभाई करिया? दिल्ली HC में जज के रूप में नियुक्ति के लिए सिफारिश
Tejas Dhirenbhai Karia News: हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में मध्यस्थता मामलों के अलावा, तेजस धीरेनभाई करिया को घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह की मध्यस्थता करने का व्यापक अनुभव है.
Who Is Tejas Dhirenbhai Karia: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट में जज के रूप में नियुक्ति के लिए वकील तेजस धीरेनभाई करिया के नाम की सिफारिश की है. 25 अक्टूबर, 2023 को दिल्ली हाईकोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस ने अपने दो सीनियर सहयोगियों के परामर्श से यह सिफारिश की थी.
कॉलेजियम ने कहा कि उम्मीदवार मध्यस्थता कानून का एक विशेषज्ञ है और बताया कि मध्यस्थता कानून पर मामलों की संख्या को खास तौर दिल्ली हाईकोर्ट में विशेषज्ञ के तौर पर संभालने की जरुरत होती है. तेजस धीरेनभाई करिया दिल्ली हाईकोर्ट की बेंच के लिए योग्य साबित होंगे
कौन हैं तेजस धीरेनभाई करिया?
तेजस धीरेनभाई करिया मध्यस्थता (Arbitration) कानून के एक्सपर्ट के तौर पर जाने जाते हैं. हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में मध्यस्थता मामलों में पेश होने के अलावा, तेजस धीरेनभाई करिया को घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह की मध्यस्थता करने का व्यापक अनुभव है. उन्होंने कई अहम मुद्दों की पैरवी की है. पिछले पांच वर्षों में करिया की औसत शुद्ध प्रोफेशनल इनकम 7.09 करोड़ रुपये से अधिक रही है.
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम का कहना है कि जिन मामलों में उन्होंने बहस की है, उनके फैसलों को पढ़ने पर यह स्पष्ट है कि तेजस धीरेनभाई करिया ने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट सहित अन्य अदालतों के सामने अहम मुद्दों पर पैरवी की है.
पिछले पांच सालों में करिया की औसत शुद्ध पेशेवर आय 7.09 करोड़ रुपये से अधिक होने पर कॉलेजियम ने कहा कि इससे संकेत मिलता है कि उनके पास पर्याप्त अभ्यास है इसलिए, तेजस धीरेनभाई करिया दिल्ली हाईकोर्ट के जज के रूप में नियुक्ति के लिए पूरी तरह से योग्य और उपयुक्त हैं.
चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस संजीव खन्ना और बीआर गवई वाले सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने कहा फ़ाइल में न्याय विभाग की ओर से दी गई जानकारी से संकेत मिलता है कि उम्मीदवार की ईमानदारी के बारे में कोई प्रतिकूल बात सामने नहीं आई है. उम्मीदवार हाईकोर्ट के कॉलेजियम द्वारा सिफारिश की तिथि तक 45 वर्ष की आयु सीमा को पूरा करता है.
ये भी पढ़ें:
प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली में बन रहा विंटर एक्शन प्लान, मंत्री गोपाल राय ने बुलाई विशेषज्ञों की बैठक