Delhi Pollution News: सुप्रीम कोर्ट में आज दिल्ली-एनसीआर के वायु प्रदूषण को लेकर सुनवाई हुई है. सुनवाई के दौरान एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी है कि स्कूल फिर से खोलने और निर्माण गतिविधियों पर लगे बैन को हटाने पर कल तक फैसला लिया जाएगा. वहीं कमीशन ने बताया कि कुछ अनिवार्य औद्योगिक गतिविधियों को अनुमति दी गई है. बता दें कि मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना ने कहा कि आज की वायु गुणवत्ता बहुत खराब है. इस पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि पहले की तुलना में इसमें सुधार हुआ है.


एक्सपर्ट ग्रुप बनाये कमीशन: SC


सुप्रीम कोर्ट ने एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन को प्रदूषण की समस्या से निपटने के स्थायी समाधान के लिए निर्देश दिया कि वह एक विशेषज्ञों का ग्रुप बनाए, जो जनता और विशेषज्ञों से मिले सुझाव पर गौर करें ताकि प्रदूषण की समस्या का कोई स्थायी समाधान हो सके. वहीं अब इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में फरवरी के पहले हफ्ते में अगली सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने आयोग द्वारा उठाए गए कदमों पर संतुष्टि जताई है. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि दूध डेयरी और मेडिकल की फैक्ट्री को खोलने की इजाजत दे दी गई है, लाइफ सेविंग यूनिट को भी मेन्युफेक्चरिंग की इजाजत दी गई है. उन्होंने यह भी बताया कि थर्मल पावर प्लांट जो बंद हैं, वे अभी भी बंद रहेंगे, लेकिन और प्लांट बंद नहीं होंगे, जैसा कि बिजली मंत्रालय के साथ चर्चा की गई है. अस्पताल संबंधी किसी भी निर्माण की अनुमति है और बाकी निर्माण गतिविधि में इंटीरियर आदि का काम जारी रह सकता है, लेकिन फिलहाल वास्तविक निर्माण नहीं किया जाएगा.


यह भी पढ़ें-


Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली एनसीआर की हवा में क्यों नहीं हो रहा सुधार, जानिए कब तक खराब श्रेणी में रहेगा AQI


Omicron Variant Cases: तेजी से बढ़ रहे हैं नए वैरिएंट के मामले, जानिए- दिल्ली, राजस्थान और चंडीगढ़ में Omicron की क्या स्थिति है