Delhi AQI: दिल्ली की जहरीली हवा में लोगों का सांस लेना भी मुहाल हो गया है. यहां (AQI) 499 पर पहुंच गया है, जो कि बेहद गंभीर श्रेणी में आता है. हवा के इस गंभीर मसले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. चीफ जस्टिस एन वी रमण, जज जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जज जस्टिस सूर्यकांत प्रदूषण पर सुनवाई करेंगे.  


सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता
इससे पहले दिल्ली प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जाहिर की. कोर्ट ने कहा कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के कामकाज की मॉनिटरिंग करे, ताकि दिल्ली-NCR के लाखों लोगों को गंभीर प्रदूषण का सामना नहीं करना पड़े. वहीं आज इस पर एक बार फिर सुनवाई होगी. 


'और खराब हो सकती है हवा'
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक एयर क्वालिटी (AQI) 382 दर्ज किया गया. वहीं माना जा रहा है कि अगले तीन दिनों तक दिल्ली की हवा में प्रदूषण और भी ज्यादा बढ़ सकता है.  


इन कारणों से बढ़ा प्रदूषण 
दिल्ली में वाहनों, पराली जलाने, दिवाली पर पटाखे जलाने के अलावा हवा की धीमी रफ्तार के चलते दिल्ली की हवा जहरीली हुई है. इस जहरीली हवा के चलते कई तरह बीमारियों के भी बढ़ने के आसार हैं. प्रदूषण की वजह से दिल की बीमारियों के अलावा स्ट्रोक, लंग्स कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बना हुआ है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Weather Report: राजस्थान में मौसम रहेगा साफ, इन शहरों में गिरा पारा, हवा साफ


Bihar Weather, Pollution Today: बिहार में हवा की गुणवत्‍ता स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बेहद खराब, छाए रहेंगे बादल