Delhi Dengue Update: दिल्ली में डेंगू के मामलों में उछाल, जानें- इस साल अब तक कितने केस मिले?
Delhi Dengue Cases: रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल जनवरी में डेंगू के 23, फरवरी में 16, मार्च में 22 और अप्रैल में 20 मामले दर्ज किए गए. वहीं एक जनवरी से 17 मई की अवधि के दौरान 2021 में 21 मामले दर्ज किए गए.
Delhi Dengue News: राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है. मलेरिया रोधी अभियान (मुख्यालय) एमसीडी अब तक 2022 में डेंगू के कुल 126 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं जून महीने में कुल 15 मामले आ चुके हैं. जूकि 2022 में अब तक 8 चिकनगुनिया और 21 मलेरिया के मामले सामने आए हैं.
आमतौर पर डेंगू के मामले जुलाई से नवंबर के बीच आते हैं
बता दें कि एसडीएमसी शहर में मच्छर जनित बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए नोडल एजेंसी है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल जनवरी में डेंगू के 23, फरवरी में 16, मार्च में 22 और अप्रैल में 20 मामले दर्ज किए गए. रिपोर्ट में कहा गया है कि एक जनवरी से 17 मई की अवधि के दौरान 2021 में 21, 2020 में 18, 2019 में 10, 2018 में 12 और 2017 में 18 मामले दर्ज किए गए. मच्छर जनित रोगों के मामले आमतौर पर जुलाई से नवंबर के बीच आते हैं, लेकिन इनकी अवधि दिसंबर के मध्य तक बढ़ सकती है.
Delhi recorded a total of 126 dengue cases to date in 2022, including 15 cases in June. 8 Chikungunya cases & 21 Malaria cases reported so far in 2022: Anti Malaria Operations (HQ), MCD pic.twitter.com/a8lxKWqd9S
— ANI (@ANI) June 13, 2022
मच्छरों को प्रजनन के लिए अनुकूल मिर रहा मौसम
निगम के अधिकारियों के मुताबिक इस साल मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल मौसम के कारण डेंगू के मामले जल्दी दर्ज किए जा रहे हैं. पिछले साल, डेंगू के 9,613 मामले आए थे जो 2015 के बाद से सबसे अधिक थे जबकि 2021 में 23 लोगों की मौत हुई थी जो 2016 के बाद सबसे ज्यादा है.