Delhi Dengue News: राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है. मलेरिया रोधी अभियान (मुख्यालय) एमसीडी अब तक 2022 में डेंगू के कुल 126 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं जून महीने में कुल 15 मामले आ चुके हैं. जूकि 2022 में अब तक 8 चिकनगुनिया और 21 मलेरिया के मामले सामने आए हैं. 


आमतौर पर डेंगू के मामले जुलाई से नवंबर के बीच आते हैं
बता दें कि एसडीएमसी शहर में मच्छर जनित बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए नोडल एजेंसी है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल जनवरी में डेंगू के 23, फरवरी में 16, मार्च में 22 और अप्रैल में 20 मामले दर्ज किए गए. रिपोर्ट में कहा गया है कि एक जनवरी से 17 मई की अवधि के दौरान 2021 में 21, 2020 में 18, 2019 में 10, 2018 में 12 और 2017 में 18 मामले दर्ज किए गए. मच्छर जनित रोगों के मामले आमतौर पर जुलाई से नवंबर के बीच आते हैं, लेकिन इनकी अवधि दिसंबर के मध्य तक बढ़ सकती है.






National Highway 152D: इस नए हाइवे से जयपुर-चंडीगढ़ के बीच घटेगी 50 किमी की दूरी, दिल्ली वालों के लिए है ये खुशखबरी


मच्छरों को प्रजनन के लिए अनुकूल मिर रहा मौसम
निगम के अधिकारियों के मुताबिक इस साल मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल मौसम के कारण डेंगू के मामले जल्दी दर्ज किए जा रहे हैं. पिछले साल, डेंगू के 9,613 मामले आए थे जो 2015 के बाद से सबसे अधिक थे जबकि 2021 में 23 लोगों की मौत हुई थी जो 2016 के बाद सबसे ज्यादा है.


Noida News: यूपी में हिंसक प्रदर्शनों के बाद नोएडा में बनाया गया ऐसा प्लान, हॉटस्पॉट की पहचान कर निपटेगी पुलिस