Delhi Solar Eclipse: देश की राजधानी दिल्ली में इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) का नजारा देखने को मिला. दिल्ली सहित देश के कई शहरों में सूर्य ग्रहण दिखा. दिल्ली में सूर्य ग्रहण का समय शाम 04:28 बजे से शाम 05:42 बजे तक रहा. सूर्य ग्रहण का समय दिल्ली में एक घंटा चौदह मिनट और मुंबई में एक घंटा उन्नीस मिनट रहा.
भारत के अधिकांश हिस्सों में दिखा सूर्य ग्रहण
यह सूर्य ग्रहण उत्तर-पूर्व के कुछ हिस्सों सहित भारत के अधिकांश हिस्सों में दिखाई दे रहा है. द्वारका में सूर्य ग्रहण एक घंटे और साढ़े चार मिनट के लिए दिखाई दिया. सूर्य ग्रहण दिवाली के एक दिन बाद हुआ. सूर्य ग्रहण अमावस्या के दिन होता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच आता है और जब तीनों संरेखित होते हैं.
नंगी आखों से नहीं देखना चाहिए सूर्य ग्रहण
ग्रहण वाले सूर्य को नंगी आंखों से नहीं देखा जाना चाहिए, यहां तक कि बहुत कम समय के लिए भी. सूर्य ग्रहण को देखने के लिए एल्युमिनाइज्ड मायलर, ब्लैक पॉलीमर, शेड नंबर 14 के वेल्डिंग ग्लास जैसे उचित फिल्टर का उपयोग किया जाना चाहिए. वहीं सूर्य ग्रहण के दौरान तेज धार वाली और नुकीली वस्तुओं का प्रयोग नहीं करना चाहिए और सूर्य ग्रहण के दौरान नाखून काटना, कंघी करना शुभ नहीं माना जाता है.
सूर्य ग्रहण से जुड़ी धार्मिक मान्यताएं
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा निकलती है. इस दौरान खाने पीने की वस्तुएं भी अपवित्र मानी जाती हैं और इसी वजह से खाने-पीने की चीजों में तुलसी का पत्ता डाल देते हैं. तुलसी का पत्ता डालने से चीजें पवित्र बनी रहती हैं. ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में लग रहा है और इस वजह से स्वाति नक्षत्र में जन्मे लोगों को सूर्य ग्रहण नहीं देखना चाहिए.
Delhi: 'बदले की आग' पड़ी भारी, पुलिस चौकी पर पथराव और खुद की बाइक जलाने वाला डिलीवरी ब्वॉय गिरफ्तार