स्वतंत्रता दिवस के पहले दिल्ली के रोहिणी में संदिग्ध सामान मिलने की सूचना के बाद पुलिस ने जांच की. इस जांच के बाद पुलिस ने कहा कि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. सूचना मिलने पर मौके पर सीनियर अधिकारी पहुंचे थे. दिल्ली के रोहिणी इलाके में कुछ संदिग्ध वस्तु मिलने की कॉल पुलिस को मिली थी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आस-पास के इलाके को खाली करवाया. इलाके को सील कर दिया गया था.
गणतंत्र दिवस के पहले गाजीपुर सब्जी मंडी के बाहर मिला थी IED
इसी साल जनवरी महीने में गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी के गेट नंबर एक के बाहर एक लावारिस बैग होने की सूचना मिली थी. कंट्रोल रूम पर लावारिस बैग की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस की टीम को बैग में कुछ संदिग्ध लगा इसके बाद इस संदिग्ध बैग की जानकारी आला अधिकारियों और NSG को दी गई. बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया.
शुरुआत में एनएसजी के बम निरोधक दस्ते को भी बैग में विस्फोटक होने का शक हुआ था. करीब ढाई घंटे तक बम निरोधक दस्ते का ऑपरेशन चला. उस बैग को स्कैन किया गया. स्कैन करने के बाद बम निरोधक दस्ते को पता चला कि उसमें आईडी है. इसके बाद गाजीपुर सब्जी मंडी के अंदर ही 8 फीट का गहरा गड्ढा किया गया और एनएसजी की टीम ने उस बम को उस गड्ढे में रख दिया, थोड़ी देर बाद एक धमाका हुआ. पुलिस के मुताबिक बम को निष्क्रिय करने के लिए एक कंट्रोल ब्लास्ट किया गया था.
Delhi Rain Update: दिल्ली-NCR के इन इलाकों में अगले दो घंटे में बारिश, IMD ने जताया अनुमान