Delhi Latest News: स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की रैंकिंग में सुधार किया है. दिल्ली नगर निगम की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पूर्ववर्ती दक्षिणी दिल्ली नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में 28वां रैंक मिला है, जबकि पिछले 3 वर्षों में SDMC को 31 वां रैंक हासिल हुआ था. निगम के अधिकारियों के मुताबिक दक्षिणी दिल्ली नगर निगम जहां पर 10 लाख से ज्यादा आबादी है और इस इलाके में निगम के लिए हमेशा से ही साफ सफाई और अन्य सुविधाओं को लेकर काफी चुनौतियां रही है लेकिन निगम हमेशा उन पर खरा उतरा है.


तीनों निगमों ने किया है बेहतरीन प्रदर्शन
इसके अलावा एकीकरण से पहले की उत्तरी दिल्ली नगर निगम को 37 वां रैंक मिला है जबकि पिछले साल 45 वें रैंक से 8 अंकों का सुधार हुआ है. वहीं पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने भी पिछले साल के मुकाबले 6 अंकों का सुधार किया है. और जहाँ पिछले साल 40 रैंक हासिल की थी वहीं इस साल 34 रैंक हासिल किया है. गंभीर वित्तीय संकट और सीमित संसाधनों के बावजूद, सभी पूर्ववर्ती नगर निगमों ने पिछले साल के सर्वेक्षण की तुलना में बेहतर रैंकिंग हासिल की है. और इस सर्वेक्षण में भरपूर प्रयास किए तीनों निगमों ने घर-घर जाकर कचरा संग्रहण, बाजारों आवासीय क्षेत्रों, जलाशयों की साफ़ सफ़ाई और कूड़ा प्रबंधन की दिशा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.


Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली से विदा हुआ मानसून, 2021 से आधी हुई इस साल बारिश, जानें- अगले एक हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?


बाजारों में की गई साफ सफाई
पूर्ववर्ती निगमों ने रैंकिंग में सुधार के लिए कई नई स्वच्छ पहल की और कदम उठाए. कूड़े के निष्पादन के लिए सभी जोनों में कंपोस्ट प्लांट लगाए गए. ओडीएफ प्लस ++  सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया, लैंडफिल साइटों की ऊंचाई कम की गई, सार्वजनिक स्थानों पर नीले और हरे कूड़ेदान लगाए गए, नेकी की दीवार, प्लास्टिक लाओ थैला ले जाओ जैसे अभियानों की शुरुआत की गई, बाजारों में रात में साफ सफाई का कार्य किया गया.


तीनों निगमों को किया गया एक
गौरतलब है कि इसी साल मई महीने में दिल्ली के तीनों निगमों का एकीकरण कर दिया गया और अब दिल्ली में दिल्ली नगर निगम ही अस्तित्व में है. जिसके बाद भी अलग-अलग मानकों पर सुधार के लिए जोर दिया जा रहा है जैसे कि सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई, नागरिक शिकायत और सहायता, सड़कों की सफाई ,नालों की सफाई,प्रमाणन पैरामीटर ,नगर निगम के कचरे का घर-घर जाकर पृथक्करण. साथ ही दिल्ली नगर निगम अपनी अपशिष्ट प्रसंस्करण क्षमता के साथ-साथ अपशिष्ट प्रसंस्करण की दर को बढ़ाने पर भी विशेष दिया जा रहा है.


पहले किया गई थी 59 कॉलोनियों को कचरा मुक्त
दिल्ली नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक निगम ने पहले ही 59 कॉलोनियों को कचरा मुक्त कॉलोनियों घोषित किया है. और 13 आरडब्ल्यूए/बीडब्ल्यूजी को बेहतर कचरा प्रबंधन के लिए माननीय उपराज्यपाल के माध्यम से सम्मानित किया है. दिल्ली नगर निगम मासिक आधार पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के सभी संकेतों की निगरानी कर रहा है और प्रयत्न कर रहा है दिल्ली नगर निगम को 2023 में बेहतर रैंकिंग प्राप्त हो सके.


Delhi Excise Policy: स्टॉक में करीब 70 लाख शराब की बोतलें, कारोबारियों ने दिल्ली सरकार से लगाई मदद की गुहार