Delhi News: बॉलीवुड फिल्मों को लेकर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा. पहले प्रभास अभिनीत फिल्म आदिपुरुष और अब अक्षय कुमार की फिल्म OMG-2 को लेकर विवाद शुरू हो गया है. अखिल भारतीय हिंदू महासभा (Akhil Bhartiya Hindu Mahasabha) ने फिल्म पर आपत्ति जताई है. इतना ही नहीं OMG-2 पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.


दरअसल OMG - 2 का पोस्टर जारी देखने के बाद अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने इसे हिंदू देवी-देवताओं और सनातन संस्कृति का अपमान बताया है.  एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि बॉलीवुड गैंग लगातार सनातन संस्कृति और हिंदू देवी देवताओं का अपमान कर रही है जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. OMG पार्ट-1 में  जिस प्रकार हिंदू देवता खास तौर पर सनातन संस्कृति को मानने वालों के आराध्य भगवान श्री कृष्ण की भूमिका इस तरह तय की गई थी जिसको लेकर आपत्ति जताई गई थी और यह फिल्म काफी विवादों में थी. इसलिए OMG -2 बनाने का कोई तात्पर्य ही नहीं था.


दूसरे पार्ट को किस आधार पर करेंगे स्वीकार- चक्रपाणि
चक्रपाणि ने कहा कि जब पहले पार्ट पर ही विरोध जताया गया था तो उसके बाद दूसरे पार्ट को किस आधार पर स्वीकार किया जा सकता है. यह सीधे-सीधे चुनौती दी गई है. भगवान शंकर हमारे आराध्य हैं और अक्षय कुमार OMG पार्ट- 2 में  भगवान शंकर के रोल में नजर आ रहे हैं. जिस पर हमारी आपत्ति है और हम सेंसर बोर्ड से मांग करते हैं कि इस फिल्म को रिलीज होने से पहले ही प्रतिबंधित किया जाए.



चक्रपाणि महाराज ने ट्विटर पर लिखी यह बात
चक्रपाणि महाराज ने ट्विटर पर इस फिल्म के संबंध में बयान जारी किया है. उन्होंने लिखा, 'ओ माय गॉड 2 के माध्यम से हिंदू देवी देवताओं को एक बार फिर अपमान करने "आ रहा है, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार 11 अगस्त को ,इसको इतना  बहिष्कार करो की खुद देवी देवताओं मजाक बनाना छोड़ दे और खुद बोले ओ माय गॉड.'


य़े भी पढ़ें-  UCC: यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कपिल सिब्बल का बयान, 'BJP एक ही समय में दो के साथ मिलकर काम कर रही है'