Swami Vivekananda Birth Anniversary 2023: भारतीय संस्कृति का पूरे विश्व में परचम लहराने वाले स्वामी विवेकानंद की जयंती को गुरुवार को पूरा देश एक नए संकल्प के साथ मना रहा है. खासतौर पर हर पीढ़ी के युवाओं के लिए अपने संयमित जीवन और आदर्शों की वजह से प्रेरणास्रोत रहने वाले स्वामी विवेकानंद की जयंती को पूरे विश्व में युवा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के दिल्ली (Delhi) इकाई की तरफ से भी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) और दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) सहित राजधानी के अनेक शिक्षण संस्थानों में युवा दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.


इस मौके पर स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और सिद्धांतों की चर्चा की गई. एबीवीपी के छात्रों ने जेएनयू में स्थापित स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके अलावा दीपोत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है. स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों और आदर्शों को याद करते हुए छात्रों और शिक्षकों की मौजूदगी में अनेक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें सशक्त राष्ट्र निर्माण और संकल्पित युवा शक्ति की चर्चा की गई.


शिकागो में दिए स्वामी विवेकानंद के भाषण की हुई थी खूब चर्चा


इस दौरान विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं और शिक्षक भी मौजूद रहे. 11 सितंबर 1893 को अमेरिका के शिकागो में आयोजित विश्व धर्म महासभा में अपने ओजस्वी भाषण से दुनिया को भारतीय संस्कृति से परिचित कराने वाले स्वामी विवेकानंद के संयमित जीवन, संकल्प शक्ति, राष्ट्र चिंतन और त्याग छात्रों के साथ-साथ लोगों के बीच चर्चा का केंद्र रहे.


भाईचारा युक्त माहौल के लिए की गई कामना


जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े उमेश चंद्र ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा, "स्वामी विवेकानंद के विचारों और आदर्शों का प्रतिफल हमारे दैनिक जीवन में भी देखने को मिले, इसके लिए सभी छात्र प्रयत्नशील हो और परिसर का माहौल पूरी तरह से भाईचारा युक्त हो, इसके लिए भी हमारा प्रयास रहे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्वामी विवेकानंद के बताए गए मार्ग पर निरंतर चलते हुए राष्ट्र पुनर्निर्माण की कामना करता है."


राजनीतिक दिग्गजों ने भी किया स्वामी विवेकानंद को नमन


देश भर के शैक्षिक और सामाजिक संस्थानों में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए उनके जीवन से जुड़े अनेक स्मृतियों के साथ-साथ भारतीय संस्कृति के लिए उनके योगदान को लोगों की तरफ से याद किया गया. इसके अलावा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सहित देश भर के दिग्गजों ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाए जाने वाले युवा दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. साथ ही स्वामी विवेकानंद के जीवन और आदर्शों से मार्गदर्शन लेने के लिए भी प्रेरित किया.


ये भी पढ़ें- Hath Se Hath Jodo: दिल्ली में 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान को सफल बनाने में जुटी कांग्रेस, जानें- क्या है पार्टी का पूरा प्लान?