Delhi News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में अब लंबी लाइनों से बचने का तरीका निकाल लिया गया है. हरियाणा सरकार ने अस्पताल में लगने वाली लंबी लाइनों से बचने के लिए स्वस्थ हरियाणा ऐप लॉन्च की है. अब लोग दिल्ली के बड़े बड़े सरकारी अस्पतालों की तरह गुरुग्राम के सरकारी के अस्पतालों में मरीजों का उपचार कराने के लिए लंबी लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके बदले अब लोग ऐप के जरिए ओपीडी कार्ड जनरेट करवा सकते हैं. 


भीड़ से बचने के लिए करें ऐप का इस्तेमाल


गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया की नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के लिए आने वाले आमजन से भीड़भाड़ व लंबी लाईनों से बचने के लिए 'स्वस्थ हरियाणा एप' का इस्तेमाल करने का आह्वान लोगों से किया गया है. इस ऐप के माध्यम से मरीज प्रदेश के किसी भी नागरिक अस्पताल में इलाज करवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकता है. 


घर बैठे कराएं एडवांस रजिस्ट्रेशन


डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है. इस ऐप के माध्यम से अस्पताल में जाने से पहले मरीज घर बैठे अपना एडवांस रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे, जिससे अस्पतालों में लोगों की भीड़ का सुव्यस्थित तरीके से प्रबंधन किया जा सकेगा. मरीज को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, वह सीधा जाकर अपने डाक्टर के पास इलाज करवा सकते हैं. 


ऐप के जरिए देख पाएंगे मेडिकल हिस्ट्री, लैब रिपोर्ट  


डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि डाक्टर द्वारा लिखे टेस्ट और जो भी रिपोर्ट होगी मरीज उसे इस एप के माध्यम से घर बैठे अपने मोबाइल पर देख सकेगा. इस एप में मरीज की सारी हिस्ट्री स्टोर रहेगी. इस मोबाइल एप में और भी कई सुविधाएं हैं, जिनमें ब्लड बैंक की जानकारी, जच्चा बच्चा देखभाल और टीकाकरण संबंधी जानकारी भी उपलब्ध रहेगी. उन्होंने एप की प्रमुख विशेषताओं की जानकारी देते हुए कहा कि एप के माध्यम से मरीज अपना एडवांस रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ ही अपना भूतपूर्व रजिस्ट्रेशन का रिकार्ड भी देख पाएंगे. मरीज अपनी इच्छा से किसी भी स्वास्थ्य संस्थान और ओपीडी का चयन कर सकते है, साथ ही एप पर सभी प्रकार की जांच रिपोर्ट का रिकार्ड तिथि अनुसार उपलब्ध होगा और मरीजों को इस ऐप द्वारा निकटतम ब्लड बैंक की भी जानकारी उपलब्ध होंगी.


यह भी पढ़ें: