Swati Maliwal: हिंदू देवियों की ऑनलाइन अश्लील तस्वीर बेचने पर स्वाति मालीवाल का एक्शन, Delhi Police को नोटिस जारी, रिपोर्ट तलब
DCW Chief Swati Maliwal: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष मालीवाल ने कहा, यह कृत्य बेहद अपमानजनक है और इससे अलग-अलग धार्मिक भावनाओं से जुड़े समूहों के बीच दुश्मनी पैदा होती है.
![Swati Maliwal: हिंदू देवियों की ऑनलाइन अश्लील तस्वीर बेचने पर स्वाति मालीवाल का एक्शन, Delhi Police को नोटिस जारी, रिपोर्ट तलब Swati Maliwal action selling obscene pictures Hindu Goddess online notice issued to Delhi Police report summoned ann Swati Maliwal: हिंदू देवियों की ऑनलाइन अश्लील तस्वीर बेचने पर स्वाति मालीवाल का एक्शन, Delhi Police को नोटिस जारी, रिपोर्ट तलब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/29/b1f89e5f8c27addaccd762e570b25b3d1698557779168756_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: हिंदू देवियों की अश्लील तस्वीर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचे जाने की जानकारी मिलने पर दिल्ली महिला आयोग चीफ स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने गंभीरता से लिया है. इस बाबत उन्होंने लोगों से मिली शिकायत दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को मुहैया कराते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है. DCW ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भी जारी करते हुए उनसे इस मामले में एफआईआर करने के साथ जरूरी कार्रवाई की रिपोर्ट भी तलब की है.
शिकायत मिलने पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी
दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल ने बताया कि उन्हें एक शख्स से इंटरनेट पर बेची जा रही हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरों के संबंध में एक शिकायत मिली थी. जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि कुछ लोग हिंदू देवी-देवताओं की अश्लील तस्वीरें ऑनलाइन बेच रहे हैं. इस शिकायत के माध्यम से शिकायतकर्ता ने उन्हें ईमेल के माध्यम से प्राप्त हुई, कुछ तस्वीरों को भी साझा किया, जिसमें देवी-देवताओं को अश्लील तरीके से दर्शाया गया है.
आरोपी को मिले सख्त से सख्त सजा: मालीवाल
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष मालीवाल ने कहा, यह कृत्य बेहद अपमानजनक है और इससे अलग-अलग धार्मिक भावनाओं से जुड़े समूहों के बीच दुश्मनी पैदा होती है. यह बहुत ही गंभीर मामला है. इस मामले में तुरंत FIR दर्ज करआरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए, जिससे फिर कभी कोई ऐसी कृत्य की पुनरावृत्ति न करे. उन्होंने कहा कि किसी को भी यह हक नहीं है कि वे दूसरे धर्म के देवी-देवताओं का अपमान करे. इस घटना को लेकर उनको काफी गुस्सा है. वहीं, उन्होंने इंटरनेट पर प्रसारित हो रहे देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरों को भी तुरंत हटाने की मांग की.
उन्होंने कहा कि इस मामले में दिल्ली पुलिस को सभी जानकारियां उपलब्ध करवा दी गई है और अब इसे लेकर दिल्ली पुलिस को उनकी तरफ से नोटिस भी जारी किया जा रहा है, जिसमें इस मामले में पुलिस की तरफ से अब तक कि गई कार्रवाई की जानकारी से संबंधित रिपोर्ट मांगी गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)